भण्डारण से क्या आशय है ?
(Meaning, Features & Objectives of Warehousing)
भण्डारण का अर्थ (Meaning of Warehousing)
भण्डारण से आशय एक ऐसी प्रक्रिया से है जिसके अंतर्गत किसी कंपनी के द्वारा उत्पादित माल को भंडारगृह में सुरक्षित रखा जाता है । भण्डारण में माल की सुरक्षा के साथ साथ श्रेणीयन, मिश्रण, पैकिंग आदि सेवाएं भी प्रदान की जाती हैं ।
भंडारण की परिभाषा (Definition of Warehousing)
एलफोर्ड के अनुसार :- भण्डारण विभिन्न प्रकार की सामग्री को भंडार करने से संबंधित नियन्त्रण का कार्य होता है । भण्डारण वह स्थान होता है जहां विभिन्न सामग्री को क्रमबद्ध तरीके से रखा जाता है ।
भंडारण की विशेषता (Features of Warehousing)
1. मालिक या प्रतिनिधि को आवश्यकता अनुसार माल को निकालने की सुविधा ।
2. भंडारण शुल्क के बदले में माल को भंडार गृह में सुरक्षित रखने की सुविधा ।
3. पैकिंग, श्रेणीयन, मिश्रण, पैकिंग आदि सेवाएं ।
4. निर्माताओं, थोक व्यापारियों, वितरकों आदि सभी के लिए उपलब्ध ।
5. भंडारगृह सार्वजनिक एवं निजी दोनों हो सकते हैं ।
भंडारण के उद्देश्य (Importance of Warehousing)
1. संग्रहण की सुविधा ।
2. अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में सहायता ।
3. श्रेणीयन, मिश्रण, पैकिंग, बोटलिंग, ऋण प्रदान करना आदि सुविधाएं ।
4. इसके कारण उद्योगपतियों एवं निर्माताओं को अपने स्वयं के भंडारगृह नहीं रखने पड़ते ।
5. चोरी, अग्नि से सुरक्षा के साथ साथ जलवायु, कीड़े मकोड़े आदि से सुरक्षा ।
भण्डारण के कार्य (Functions of Warehousing)
1. संग्रहण या संचयन (Storage)
2. कीमतों में स्थिरता (Price Stabilization)
3. जोखिम वहन करना (Risk Bearing)
4. श्रेणीयन, मिश्रण, पैकिंग आदि (Grading, Standardization, Packing etc.)
5. वित्त प्रबंधन (Financing)
भंडारगृह के प्रकार (Types of Warehouses)
1. सार्वजनिक भंडारगृह (Public Warehouse)
2. निजी भंडारगृह (Private Warehouse)
© ASHISH COMMERCE CLASSES
THANK YOU.
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.
Thank you !