परिवहन का विपणन में क्या आशय है ?
(Transportation in Marketing in Hindi)
परिवहन का अर्थ एवं परिभाषा (Meaning of Transportation in Hindi)
परिवहन से आशय उस माध्यम से है जो उत्पादक के द्वारा उत्पादित माल यानी उत्पाद को उत्पादक से उपभोक्ता या ग्राहक तक पहुंचाने में सहायता प्रदान करता है । परिवहन उत्पादन एवं विपणन कार्यों के बीच एक आधारभूत कड़ी है ।
जैसे :- ट्रक, ट्रैक्टर, जलयान, हवाई जहाज, ट्रेन आदि ।
फेयर एवं विलियम के अनुसार :- परिवहन मनुष्यों अथवा संपत्ति का एक स्थान से दूसरे स्थान पर गमन करना है ।
परिवहन के कार्य (Functions of Transport)
1. बड़े पैमाने पर उत्पादन को प्रोत्साहन (To Encourage Large Scale Production)
2. उत्पादन के घटकों की गतिशीलता में वृद्धि करना (To Increase the Mobility of Factors of Production)
3. रोजगार अवसरों का सृजन (Creation of Employment Opportunities)
4. कृषि एवं औद्योगिक विकास में सहायक (Helpful in Agriculture and Industrial Development)
5. मूल्य स्थिरता (Price Stability)
6. प्राकृतिक साधनों का विदोहन (Exploitation of Natural Resources)
7. संतुलित क्षेत्रीय विकास (Balanced Regional Development)
8. बीमा, बैंकिंग व संचार साधनों का विकास (Development of Insurance, Banking and Communication Means)
परिवहन साधनों का वर्गीकरण (Classification of Means of Transportation)
1. थल परिवहन (Land Transport)
2. जल परिवहन (Water Transport)
3. वायु परिवहन (Air Transport)
© ASHISH COMMERCE CLASSES
THANK YOU.
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.
Thank you !