कर मुक्त पूंजी लाभ
(Exempted Capital Gains)
निम्न दशाओं में पूंजी लाभ कर नहीं लगाया जाता है :-
1. यदि कोई संपत्ति पूंजी संपत्ति की परिभाषा में नहीं आती है, (व्यक्तिगत प्रयोग के लिए चल संपत्ति आभूषणों के अतिरिक्त)
2. यदि कोई लेन देन, हस्तांतरण (Transfer) की परिभाषा में नहीं आता है,
3. यदि पूंजी संपत्ति का हस्तांतरण धारा 10 के अन्तर्गत पूर्ण तथा आंशिक रूप से कर मुक्त है ।
4. यदि पूंजी संपत्ति के हस्तांतरण पर पूर्ण अथवा आंशिक रूप से धारा 54, 54B, 54EC, 54D, 54F, 54G, 54GA या 54GB में छूट प्राप्त है ।
A. धारा 10 की विभिन्न उप - धाराओं के अंतर्गत कर मुक्त पूंजी लाभ :- निम्न हैं
1. शहरी सीमाओं के अन्तर्गत स्थित कृषि भूमि के अनिवार्य अधिग्रहण पर प्राप्त क्षतिपूर्ति पर पूंजी लाभ
2. आंध्र प्रदेश राज्य के विशेष व्यक्तियों को प्राप्त कर मुक्ति
B. आयकर अधिनियम की धारा 54 के अंतर्गत कर मुक्त पूंजी लाभ :-
1. आवासीय भवन के हस्तांतरण पर पूंजी लाभ (Capital Gains on Transfer of residential house)
2. कृषि भूमि के हस्तांतरण पर पूंजी लाभ (Capital gains on transfer of agriculture land)
3. औद्योगिक उद्यम की भूमि एवं भवन के अनिवार्य अधिग्रहण पर पूंजी लाभ (Capital gains on Compulsory Acquisition of land and building of industrial undertaking)
4. दीर्घकालीन पूंजी संपत्तियों के हस्तांतरण पर प्राप्त पूंजी लाभ को विशिष्ट दीर्घकालीन संपत्तियों में विनियोग कर दिया जाय (Capital gain arising from the transfer of long term capital assets invested in long term specific asset)
5. आवासीय भवन के अतिरिक्त अन्य दीर्घकालीन संपत्तियों के हस्तांतरण पर पूंजी लाभ यदि प्राप्त प्रतिफल को नए आवासीय भवन में विनियोजित कर दिया जाय (Capital Gain on Transfer of other long term assets other than residential house, if sale Consideration is invested in new residential house)
6. औद्योगिक उद्यम को शहरी क्षेत्र से हटाने पर पूंजी लाभ (Capital gains in case of shifting of industrial undertaking from urban area)
7. औद्योगिक उपक्रम को शहरी क्षेत्र से हटकर किसी विशिष्ट आर्थिक क्षेत्र में स्थापित करने पर संपत्तियों के हस्तांतरण पर उत्पन्न पूंजी लाभ (Capital gain on Transfer of assets of shifting of industrial undertaking from urban area to any specific economic zone)
8. आवासीय संपत्ति (भवन या प्लांट) के हस्तांतरण पर उत्पन्न पूंजी लाभ [Capital gain on transfer of residential property (House or Plot)]
9. अनिवार्य अधिग्रहण की दशा में नई संपत्तियां क्रय करने अथवा पूंजी लाभ को विनियोग करने की समय सीमा में वृद्धि (Extension of time for acquiring new assets or investing the capital gain in case of compulsory acquisition)
© ASHISH COMMERCE CLASSES
THANK YOU.
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.
Thank you !