ई - कॉमर्स ऑपरेटर किसे कहते हैं ? (E- Commerce Operator in Hindi)

ई - कॉमर्स ऑपरेटर किसे कहते हैं ?
E- Commerce Operator in Hindi 

e commerce operator kise kahte hai,  E Commerce operator क्या है ? ई - कॉमर्स ऑपरेटर किसे कहते हैं ? E- Commerce Operator in Hindi, gst notes hindi me
E- Commerce Operator in Hindi 

भारतीय वस्तु एवं सेवाकर अधिनियम में दी गई परिभाषा के अंतर्गत ई - कॉमर्स ऑपरेटर को समझने से पहले कॉमर्स (Commerce) और ई - कॉमर्स (E - Commerce) को समझना अति आवश्यक है । कॉमर्स की परिभाषा को नीचे सामान्य भाषा में तथा ई - कॉमर्स की परिभाषा को केन्द्रीय वस्तु एवं सेवाकर अधिनियम के अंतर्गत दी गई परिभाषा के अन्तर्गत समझाया गया है m जो इस प्रकार से है :-

1. कॉमर्स (Commerce) :- कॉमर्स यानी वाणिज्य से तात्पर्य विभिन्न व्यक्तियों, संस्थाओं एवं देशों के मध्य वस्तुओं एवं सेवाओं के आदान-प्रदान से है । 

जैसे :- A के द्वारा 5000 पेन को ₹5/pcs के अनुसार बेचे जा रहे हैं । तो इस दशा में दोनों के बीच जो आदान-प्रदान है वाणिज्य कहलाएगा ।

2. ई - कॉमर्स (E - Commerce) :- केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर अधिनियम 2017 की धारा 2 (44) के अनुसार :- ई-कॉमर्स से तात्पर्य किसी भी वस्तु या सेवा या दोनों की आपूर्ति से है जिसमें डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक प्लेटफार्म या नेटवर्क पर उपलब्ध डिजिटल उत्पाद शामिल हैं । 


3. ई - कॉमर्स ऑपरेटर (E - Commerce Operator) :- जीएसटी के अंतर्गत ई-कॉमर्स ऑपरेटर की परिभाषा CGST ACT. 2017 के अंतर्गत दी गई है, जो परिभाषा इस प्रकार से है :- 

केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर अधिनियम 2017 की धारा 2 (45) के अनुसार :- इलेक्ट्रॉनिक कॉमर्स ऑपरेटर से तात्पर्य उस आदमी से है, जो 

(a) मालिक हो
(b) संचालन करता हो, या 
(c) प्रबंधन करता हो 
किसी डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक सुविधा प्लेटफॉर्म का जो इलेक्ट्रॉनिक कॉमर्स से जुड़ा हो ।


E - Commerce Model


अब बात करते हैं ई - कॉमर्स मॉडल की जो इस प्रकार से हो सकता है :- ई कॉमर्स मॉडल को समझने के लिए इस बात को समझना जरूरी है कि ई - कॉमर्स मॉडल का आधार क्या है । यहां पर निम्न दो आधारों को समझाया गया है :- 

1. इन्वेंटरी/रहतिया पर आधारित (On the Basis of Inventory or Stock) :- इन्वेंटरी आधारित मॉडल से तात्पर्य उस मॉडल से है जिसमें किसी भी वस्तु एवं सेवा की इन्वेंटरी/रहतिया का मालिक कोई उपक्रम होता है तथा वही इन सारी वस्तुओं एवं सेवाओं को सीधे तौर पे उपभोक्ताओं तक पहुंचाता है । जैसे :- Lenskart, Specs maker इत्यादि ।
2. मार्केट स्थान के आधार पर (On the Basis of Market Place) :- ई - कॉमर्स के मार्केट स्थान पर आधारित मॉडल के अनुसार तात्पर्य उस मॉडल से है, जिसमें ई कॉमर्स उपक्रम के द्वारा केवल information Technology Platform तैयार किया जाता है। जिसमें यह इलेक्ट्रॉनिक प्लेटफार्म क्रेता एवं विक्रेता के बीच केवल सुविधा प्रदायक का काम करती है। जैसे :- Amazon, Flipkart, Udaan इत्यादि ।

विशेष सुविधाएं :-

1. यात्रियों को यातायात सुविधाएं :- (Services by way of Transportation of Passengers) :- OLA, UBER, RAPIDO इत्यादि ।
2. रहने की सुविधाएं देना (Providing Accommodation services) :- OYO Hotels इत्यादि ।
3. हाउस कीपिंग सेवाएं (House keeping Services) :- Urban Company इत्यादि ।


© ASHISH COMMERCE CLASSES
THANK YOU.


Post a Comment

0 Comments

Close Menu