किराये पर न उठाई जा सकने वाली मकान का वार्षिक मूल्य
(Annual Value of House Property which cannot be Let - out)
यदि करदाता के पास ऐसी कोई मकान सम्पत्ति मौजूद है जिसे वह किराये पर नहीं उठा सकता तो ऐसी संपत्ति का वार्षिक मूल्य शून्य होता है । कभी - कभी मकान ऐसे स्थान पर बना हुआ होता है जहां उसे किराये पर नहीं उठाया जा सकता अथवा मकान का अन्य किसी कारण से रहने योग्य नहीं है इसलिए किराये पर नहीं दिया जा सकता है । यदि ऐसी संपत्ति से कोई लाभ निर्धारिती द्वारा लिया जाता है, तो ऐसे मकान का वार्षिक मूल्य शून्य होता है ।
© ASHISH COMMERCE CLASSES
THANK YOU.
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.
Thank you !