प्रबंधकीय लेखांकन की प्रथाएं या नियम (Conventions and Rules of Management Accounting)

प्रबंधकीय लेखांकन की प्रथाएं या नियम
 (Conventions and Rules of Management Accounting)

prabandhkiya lekhankan ki prathayein ya niyam, प्रबंधकीय लेखांकन की प्रथाएं या नियम  (Conventions and Rules of Management Accounting) management acc
Conventions and Rules of Management Acc

प्रथाओं से तात्पर्य किसी काम को करने के लिए विशेष तरह के तरीकों या रीतियों से है । जो कई वर्षों से इतेमाल में लाया जा रहा हो । प्रबंधकीय लेखांकन के संबंध में भी ऐसा ही है कि प्रबंधकीय लेखांकन करने के लिए विभिन्न कुछ विशेष तरह के तरीकों का इस्तेमाल किया जाता है । इनको परंपरा भी कहते हैं । प्रबंधकीय लेखांकन के संबंध में प्रयोग में आने वाली प्रथाएं कुछ इस प्रकार से हैं :-

1. लोचनीयता की परंपरा (Convention of Flexibility)
2. उत्तरदायित्व की प्रथा (Conventions of Responsibility)
3. मुख्य क्षेत्र की प्रथा (Conventions of the Key Areas)
4. दूरदर्शिता की परंपरा (Convention of foresight)
5. एकीकरण की परंपरा (Convention fo Integration)
6. पुनर्मूल्यांकन लेखांकन की प्रथा (Convention of Revaluation Accounting) 
7. पूंजी पर प्रत्याय दर की परंपरा (Convention of Return on Investment)
8. उपयोगिता की परंपरा (Convention of Utility)
9. प्रबंध का अपवाद प्रथा (Exception Conversation of Management)
10. उपरिव्ययों के अनुभाजन की परंपरा (Convention of Appointment of Overheads)

© ASHISH COMMERCE CLASSES
THANK YOU.

Post a Comment

0 Comments

Close Menu