प्रबंधकीय लेखाविधि की तकनीकें अथवा पद्धत्तियां
(Techniques or Methods of Management Accounting)
प्रबंधकीय लेखांकन व्यवसाय को उचित समय पर उचित सूचनाएं प्रदान करने का प्रयास करती है । जिसके लिए प्रबंधकीय लेखाकारों के द्वारा वित्तीय तथा लागत लेखांकन के अलावा अन्य से प्राप्त संकलित एवं व्यवस्थित
सूचनाओं से निष्कर्ष निकालने का काम विभिन्न तरीकों या रीतियों के माध्यम से किया जाता है । इस तरह से प्रबंधकीय लेखांकन की तकनीकें एवं पद्धतियां निम्न हैं :-
1. सीमांत परिव्ययन (Marginal Costing)
2. निर्णय लेखाविधि (Decision Accounting)
3. नियंत्रण लेखाविधि (Control Accounting)
4. प्रमाप परिव्ययन (Standard Costing)
5. वित्तीय विश्लेषण (Financial Analysis)
6. वित्तीय आयोजन (Financial Planning)
7. बजटरी नियंत्रण (Budgetary Control)
8. रोकड़ - प्रवाह विवरण (Cash Flow Statement)
9. सांख्यिकी चार्ट एवं ग्राफ (Statistical Charts and Graph Technique)
10. पुनर्मूल्यन लेखाविधि (Revaluation Accounting)
© ASHISH COMMERCE CLASSES
THANK YOU.
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.
Thank you !