प्रबंधकीय लेखांकन के उद्देश्य (Objectives of Management Accounting)

प्रबंधकीय लेखांकन के उद्देश्य
 (Objectives of Management Accounting)

prabandhkiya lekhankan ke uddeshya, प्रबंधकीय लेखांकन के उद्देश्य (Objectives of Management Accounting) prabandh lekhankan ke uddeshya hindi me
 (Objectives of Management Accounting)

प्रबंधकीय लेखांकन व्यवसाय के उच्चतम विकास , उच्चतम लाभ एवं हानियों को कम से कम करने के लिए अति आवश्यक है । प्रबंधकीय लेखांकन के माध्यम से ही व्यवसायों के जितने भी कार्य हैं वो सुगमता से हो पाते हैं तथा सभी तरह से व्यवसाय की सभी क्रियाओं का विश्लेषण हो पाता है । प्रबंधकीय लेखांकन प्रबंध को पूर्वानुमान, नियोजन, संगठन, निर्देशन, समन्वय तथा नियंत्रण में सहायता प्रदान करती है । अतः प्रबंधकीय लेखांकन के प्रमुख उद्देश्य निम्न हो सकते हैं :- 

1. समन्वय का उद्देश्य (Object of Co-ordination)
2. निर्णयन में सहायक (Helpful in Decision making)
3. संगठन में सहायक (Helpful in Organizing)
4. नियंत्रण में सहायक (Helpful in Controlling)
5. कर्मचारियों को अभिप्रेरित करना (Motivating Employees)
6. नियोजन एवं नीति निर्धारण में सहायक (Helpful in Planning and Formulating Policy)
7. प्रबंध को सूचना देना (Reporting to Management)
8. कर प्रशासन में सहायक (Helpful in Tax - Administration)
9. वित्तीय सूचनाओं के निर्वचन में सहायक (Helpful in Interpretation of Financial Information)

© ASHISH COMMERCE CLASSES
THANK YOU.

Post a Comment

0 Comments

Close Menu