प्रबंध लेखांकन के सिद्धांत
(Principles of Management Accounting)
सिद्धांत से तात्पर्य पूर्ण रूप से विचार एवं शोध के उपरांत बनाए गए नियमों से है । वित्तीय लेखांकन की तरह प्रबंध लेखांकन के भी कुछ सिद्धांत हैं । ये सिद्धांत प्रबंध लेखांकन के आवश्यक अंग माने जाते हैं । एम. स्टेफकोर्ड के अनुसार प्रबंध के निम्न सिद्धांतों की विवेचना की गई है ।
1. औचित्य का सिद्धांत (Principle of Fairness)
2. क्षेत्र का सिद्धांत (Principle of Scope)
3. परिभाषा की परिशुद्धता का सिद्धांत (The Principle of Percision of Definition)
4. नियमितता का सिद्धांत (Principle of Punctuality)
5. परिशुद्धता एवं समय का सिद्धांत (Principle of Accuracy and Time)
6. माप का सिद्धांत (Principle of Scale)
7. तुलना का सिद्धांत (Principle of Comparison)
8. प्रमापों की सहमति का सिद्धांत (Principle of Concordance of Standards)
9. प्रभावशीलता का सिद्धांत (Principle of Effectiveness)
10. समय अवधि का सिद्धांत (Principle of Time Span)
© ASHISH COMMERCE CLASSES
THANK YOU.
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.
Thank you !