प्रबंधकीय लेखांकन और वित्तीय लेखांकन में अंतर (Difference Between Management Accounting and Financial Accounting)

प्रबंधकीय लेखांकन और वित्तीय लेखांकन में अंतर
 (Difference Between Management Accounting and Financial Accounting)

prabandhkiya lekhankan evam vittiya lekhankan me antarप्रबंधकीय लेखांकन और वित्तीय लेखांकन में अंतर (Difference Between Management Accounting and Fina
 Management Accounting-Financial Accounting

1. उद्देश्य (Objectives)
• प्रबंधकीय लेखांकन का उद्देश्य प्रबंधकों को उनके कार्यों को कुशलता पूर्वक करने के लिए आवश्यक वित्तीय सूचनाएं प्रदान करना होता है । जबकि
• वित्तीय लेखांकन का उद्देश्य निश्चित अवधि पर सकल लाभ, शुद्ध लाभ एवं आर्थिक स्थिति को दर्शाना होता है ।

2. प्रकृति (Nature)
• प्रबंधकीय लेखांकन का संबंध भविष्य कालीन घटनाओं से रहता है क्योंकि इससे व्यावसायिक अवसर की खोज की जाती है। जबकि
• वित्तीय लेखांकन का संबंध भूतकालीन घटनाओं से होता है । इसमें भूतकलीन या ऐतिहासिक घटनाओं को दर्शाया जाता है । अतः वित्तीय लेखांकन में वास्तविक समंकों का प्रयोग होता है ।

3. क्षेत्र (Scope) 
 • प्रबंध लेखांकन, वित्तीय लेखांकन की तुलना में व्यापक होता है । इसमें लागत लेखांकन, वित्तीय लेखांकन, निर्णय लेखांकन, सांख्यिकी एवं अर्थशास्त्र आदि आते हैं । जबकि
 • वित्तीय लेखांकन का क्षेत्र प्रबंध लेखांकन की तुलना में अति सूक्ष्म है । वित्तीय लेखांकन, प्रबंध लेखांकन का ही एक भाग है । 

4. अवधि (Period)
• प्रबंधकीय लेखांकन व्यवसाय के लिए चयन का विषय है । यदि कोई कंपनी प्रबंधकीय लेखांकन करवाना चाहती है तो वह करवाती है । प्रबंधकीय लेखांकन अनिवार्य रूप में नहीं है । इसलिए इसमें एक वर्ष की अवधि का होना आवश्यक नहीं है । इसमें अवधि दो चार महीनें भी हो सकती है । जबकि
• वित्तीय लेखांकन प्राथमिक लेखांकन में आता है अतः इसे सभी व्यवसायों को अनिवार्य रूप से करना होता है । इसमें एक वर्ष की अवधि होती है जिसे वित्तीय वर्ष भी कहा जाता है । वित्तीय वर्ष 1 अप्रैल से 31 मार्च तक की अवधि को जाता है ।

5. लेखा सिद्धांत (Accounting Principle)
• प्रबंधकीय लेखांकन को स्वीकृत लेखा सिद्धांतों के पालन से मुक्त रखा गया है । यही कारण है कि इसमें विवरणों में अंतर पाया जाता है । जबकि
• वित्तीय लेखांकन में अनेक स्वीकृत सिद्धांतों का पालन किया जाता है । इसी वजह से इसमें खातों में एकरूपता पायी जाती है ।  

© ASHISH COMMERCE CLASSES
THANK YOU.

Post a Comment

0 Comments

Close Menu