लेखांकन के सिद्धान्त (Priciples of Accounting)

लेखांकन के सिद्धान्त
 (Principles of Accounting)

lekhankan siddhant se kya aashay hai, लेखांकन के सिद्धान्त  (Principles of Accounting) lekhankan ke siddhant kise kahte hai, lekhankan ke siddhant
 (Principles of Accounting)


लेखांकन सिद्धांत का आशय (Meaning of Accounting Principles) 


लेखांकन सिद्धांतों से आशय लेखांकन से संबंधित उन नियमों से है जो लेखांकन व्यवहारों को दिशा निर्देश देते हैं । लेखांकन सिद्धांत वित्तीय विवरणों को तैयार करने में व लेखों को करने में प्रयोग की जाने वाली विधि का वर्णन की जाने वाली योजनाएं हैं । लेखांकन संबंधी सभी कार्य सही ढंग से हो सकें इसके लिए लेखांकन सिद्धांतों का अनुपालन अति आवश्यक है । 

लेखांकन सिद्धांतो के विषय में महत्वपूर्ण बात यह है कि लेखांकन सिद्धांतों का विकास वाणिज्य के विकास के आधार पर हुआ है । यह कोई लिखित कानून नहीं है ।

लेखांकन सिद्धांतों की विशेषताएं (Characteristics of Accounting Principles)


1. उपयोगिता (Usefulness)
2. वास्तविक तथ्यों पर आधारित (Objectivity)
3. व्यवहार में लाने योग्य (Feasible)

लेखांकन संबंधी सिद्धांत (Accounting Principles)


A. सामान्य सिद्धांत (General Principles)
B. आय विवरण से संबंधित सिद्धांत (Income Statement Principles)
C. चिट्ठा संबंधी सिद्धांत (Balance Sheet Principles)


A. सामान्य सिद्धांत (General Principles)

1. भौतिकता का सिद्धांत
2. स्पष्टीकरण का सिद्धांत
3. विश्वसनीयता का सिद्धांत 
4. वित्तीय स्वभाव संबंधी आवश्यक सूचना उपलब्ध करने वाला सिद्धांत 
5. लेखांकन के लेखों में लेन देनों को मौद्रिक रूप में लिखने का सिद्धांत 
6. पूंजी और आय का विभिन्न अवधियों में विभाजन कर उचित निर्णय करने का सिद्धांत 
7. अदृश्य संदिग्धताओं से संबंधित सिद्धांत
8. पूंजी और आय में अधिकता एवं कमी लाने वाले सौदों के अंतर का सिद्धांत
9. विभिन्न मदों में प्रयोग व्यवहार को विभिन्न अवधियों में एकरूपता का सिद्धांत

B. आय विवरण से संबंधित सिद्धांत (Income Statement Principles)

1. लागत एवं व्ययों के लेखों का सिद्धांत 
2. बारंबार न होने वाले व्यय एवं आय के लेखे का सिद्धांत
3. व्यवसाय की प्रमुख आय का सिद्धांत
4. शुद्ध आय निकलने का सिद्धांत
5. माल की बिक्री की आय व सेवाओं की आय को महत्व देनें का सिद्धांत 

C. चिट्ठा संबंधी सिद्धांत (Balance Sheet Principles)

1. चिट्ठे की विषय सामग्री संबंधी सिद्धांत
2. स्थायी संपत्तियों से संबंधित सिद्धांत
3. चालू संपत्तियों से संबंधित सिद्धांत
4. स्थगित व्यय
5. संदिग्ध दायित्व संबंधी सिद्धांत 

© ASHISH COMMERCE CLASSES
THANK YOU.


Post a Comment

0 Comments

Close Menu