प्रबंधकीय लेखांकन की सीमाएं
(Limitation of Management Accounting)
प्रबंध लेखांकन में तमाम विशेषताएं होते हुए भी खामियां कुछ इस प्रकार से हैं । या फिर यूं कह सकते हैं कि प्रबंध लेखांकन की पहुंच कुछ निम्न बातों पर आकर सीमित हो जाती है । वे सभी कुछ इस प्रकार से हैं :-
1. वित्तीय एवं लागत लेखों पर आधारित (Based on Financial and Cost Accounts)
2. प्रशासन का विकल्प नहीं (No Substitute of Administration)
3. क्रियान्वयन में समन्वय का अभाव (Lack of Co-ordination in Operation)
4. ज्ञान की कमी (Lack of Knowledge)
5. विषयपरकता का अभाव (Lack of Objectivity)
6. विस्तृत क्षेत्र (Wide Scope)
7. भारी संरचना (Heavy Structure)
8. सतत प्रयत्न का अभाव (Effect of Continuity in Efforts)
9. व्यापक संगठन (Heavy Organization)
10. समय तत्व का अभाव (Effect of Time Factor)
© ASHISH COMMERCE CLASSES
THANK YOU.
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.
Thank you !