प्रबंधकीय लेखांकन की आवश्यकता एवं महत्व (Importance and Need of Management Accounting)

प्रबंधकीय लेखांकन की आवश्यकता एवं महत्व 
(Importance and Need of Management Accounting)

prabandhkiya lekhankan ki awashyakta ya mahatva, प्रबंधकीय लेखांकन की आवश्यकता एवं महत्व  (Importance and Need of Management Accounting) management ac
Importance and Need of Management Acc

व्यवसाय के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए प्रबंधकों के द्वारा तरह तरह के नियमों एवं योजनाओं को बनाया जाता है । उन्हीं नियमों एवं योजनाओं के अनुसार कार्य भी निर्धारित किए जाते हैं । प्रबंधकीय लेखांकन के महत्व या आवश्यकता की बात की जाय तो इस बात को देखा जाता है कि व्यवसाय के उद्देश्य क्या हैं उसकी कार्यशैली एवं कार्यकुशलता क्या है । इस प्रकार प्रबंधकीय लेखांकन के महत्व एवं आवश्यकताएं निम्न हैं :- 

1. उचित नियोजन (Proper Planning)
2. कार्यक्षमता में वृद्धि (Increase in Efficiency)
3. लाभ को अधिकतम करना (Maximizing Profits)
4. प्रभावपूर्ण प्रबंध नियंत्रण (Effective Management Control)
5. ग्राहकों को सेवा (Service to the Customer)
6. संगठन (Organization)
7. नियुक्तियां (Staffing)
8. निर्देशन (Direction)

© ASHISH COMMERCE CLASSES
THANK YOU.

Post a Comment

0 Comments

Close Menu