अनुपातों का वर्गीकरण क्या है ? (Classification of Ratios in Hindi)

अनुपातों का वर्गीकरण क्या है ?
 (Classification of Ratios in Hindi)

anupaat ka vargikaran hindi me, अनुपातों का वर्गीकरण क्या है ?  (Classification of Ratios in Hindi) anupaato ka vargikaran hindi me, ratio analysis
 (Classification of Ratios in Hindi)

किसी भी संस्था के द्वारा संस्था की वित्तीय स्थिति का पता लगाने के लिए के सहित लाभदायकता आदि की जानकारी के लिए अनुपातों का विश्लेषण किया जाता है । व्यवसायिक दृष्टिकोण से अनुपातों का वर्गीकरण निम्न प्रकार से किया जाता है :- 

A. लाभदायकता अनुपात (Profitability Ratio)
B. निष्पादन या क्रियाशीलता अनुपात (Performance or Activity Ratio)
C. वित्तीय स्थिति का अनुपात (Financial Position Ratio)
D. उत्तोलक अनुपात (Leverage Ratio)

A. लाभदायकता अनुपात (Profitability Ratio) :- किसी भी व्यवसाय का प्रमुख उद्देश्य अत्यधिक लाभ कमाना होता है । लाभ का निर्धारण व्यवसाय के क्रय - विक्रय, उत्पादन, खर्चों आदि को ध्यान में रखकर किया जाता है । इस प्रकार लाभदायकता अनुपातों को निम्न रूप में ज्ञात किया जाता है :- 

1. विक्रय पर आधारित लाभदायकता अनुपात (Profitability Ratios based on Sales)
2. विनियोजित पूंजी के आधार पर लाभदायकता अनुपात (Profitability Ratios based on Capital Employed)
3. अंशों पर अर्जित लाभदायकता अनुपात (Profitability earned on Shares Ratio)

1. विक्रय पर आधारित लाभदायकता अनुपात (Profitability Ratios based on Sales)

(i) सकल लाभ अनुपात या सकल लाभ उपांत (Gross Profit Ratio or Gross Profit Margin)
(ii) शुद्ध लाभ अनुपात (Net Profit Ratio)
(iii) संचालन में शुद्ध लाभ अनुपात (Net Operating Profit Ratio)
(iv) संचालन अनुपात (Operating Ratio)
(v) व्यय अनुपात (Expenses Ratio)

• प्रयुक्त माल की लागत का अनुपात (Raw Material Consumed Ratio)
• प्रयुक्त श्रम की लागत का अनुपात (Cost of Direct Wages Ratio)
• निर्माण व्यय अनुपात (Manufacturing Expenses and Sales Ratio)
• स्थायी आयगत व्यय एवं बिक्री अनुपात (Fixed Revenue Expenses and Sales Ratio)
• चल आयगत व्यय अनुपात (Variable Revenue Expenses Ratio)
• प्रशासन व्यय अनुपात (Administrative Expenses Ratio)
• विक्रय एवं वितरण व्यय अनुपात (Selling and Distribution Expenses Ratio)

2. विनियोजित पूंजी के आधार पर लाभदायकता अनुपात (Profitability Ratios based on Capital Employed) 

(i) संपत्ति पक्ष विधि (Assets Side Method)
(ii) दायित्व पक्ष विधि (Liability Side Method)

3. अंशों पर अर्जित लाभदायकता अनुपात (Profitability earned on Shares Ratio) 

(i) प्रति अंश आय अनुपात (Earning per Share Ratio or E.P.S. Ratio)
(ii) मूल्य अर्जन अनुपात (Price Earning Ratio or P.E. Ratio)
(iii) अर्जन प्रतिफल अनुपात (Earning Yield Ratio)
(iv) प्रति अंश लाभांश अनुपात (Dividend per Share Ratio)
(v) लाभांश प्रतिफल अनुपात (Dividend Yield Ratio)
(vi) भुगतान अनुपात (Payout Ratio)
(vii) प्रति अंश पुस्तक मूल्य अनुपात (Book Value per Share Ratio)

B. निष्पादन या क्रियाशीलता अनुपात (Performance or Activity Ratio) :- निष्पादन या क्रियाशीलता अनुपात किसी भी कंपनी की क्रियाशीलता या कार्यकुशलता पर प्रभाव डालते हैं । इसकी गणना का मुख्य उद्देश्य संस्था की कार्य निष्पत्ति एवं प्रबंधकों की कार्यकुशलता का मूल्यांकन करना होता है । इसके अंतर्गत निम्न अनुपातों का अध्ययन किया जाता है :- 

1. स्कंध आवर्त अनुपात (Inventories/Stock Turnover Ratio)
2. संपत्ति आवर्त अनुपात (Assets Turnover Ratio)
3. स्थायी संपत्ति आवर्त अनुपात (Fixed Assets Turnover Ratio)
4. चालू संपत्ति आवर्त अनुपात (Current Assets Turnover Ratio)
5. कार्यशील पूंजी आवर्त अनुपात (Working Capital Turnover Ratio)
6. सकल विनियोजित पूंजी आवर्त अनुपात (Total Capital Employed Turnover Ratio)
7. देनदार संग्रह अनुपात (Debtors Turnover Ratio)
8. औसत संग्रह अवधि (Average Collection Period)
9. लेनदार आवर्त अनुपात (Creditors Turnover Ratio)

Or

औसत भुगतान अवधि (Average Payment Period)
10. औसत साख अवधि (Average Credit Period)

C. वित्तीय स्थिति का अनुपात (Financial Position Ratio) :- किसी भी व्यवसाय की वित्तीय स्थिति से संबंधित निम्न तरह के अनुपातों को समझा जा सकता है :-

1. चालू अनुपात (Current Ratio)
2. तरल अनुपात (Liquid Ratio)
3. पूर्णतया तरलता अनुपात (Absolute Liquidity Ratio)
4. स्वामित्व अनुपात (Proprietary Ratio)
5. ऋण समता अनुपात (Debt - Equity Ratio)
6. पूंजी मिलान अनुपात (Capital Gearing Ratio)
7. शोधनक्षमता अनुपात (Solvency Ratio)
8. दीर्घकालीन ऋण पूंजीकरण अनुपात (Long term Debt Capitalization Ratio)
9. ऋण मूर्त संपत्ति अनुपात (Debt to Tangible Assets Ratio)

D. उत्तोलक अनुपात (Leverage Ratio) :- उत्तोलक अनुपात की उपयोगिता किसी भी व्यवसाय में अति महत्व रखता है । इसके अंतर्गत निम्न का अध्ययन किया जाता है :-

1. परिचालन उत्तोलक (Operating Leverage)

Operating Leverage = Marginal Contribution/Earning Before Interest and Taxes
where, Marginal Contribution = Sales - Variable Cost

2. वित्तीय उत्तोलक (Financial Leverage) 

Financial Leverage = Earning Before Interest and Taxes / Earning Before Tax

3. संयुक्त उत्तोलक (Composite Leverage)

Combined Leverage = Operating Leverage × Financial Leverage 


© ASHISH COMMERCE CLASSES
THANK YOU.

Post a Comment

0 Comments

Close Menu