अनुपात विश्लेषण के उद्देश्य एवं सीमाएं
(Objectives and Limitations of Ratio Analysis in Hindi)
अनुपात विश्लेषण के उद्देश्य (Objectives and of Ratio Analysis in Hindi)
किसी भी संस्था की वित्तीय स्थितियों का ठीक ठीक पता लगाने के लिए उनके वित्तीय विवरणों का अनुपात विश्लेषण अति आवश्यक होता है । जब कभी की किसी संस्था के वित्तीय विवरणों का अनुपात विश्लेषण किया जाता है तो निम्न उद्देश्यों को ध्यान में रखकर किया जाता है :-
1. समन्वय में सहायता (Helps in Co-ordination)
2. निर्णय लेने में सहायक (Helpful in Decision - making)
3. वित्तीय पूर्वानुमान एवं नियोजन में सहायक (Helpful in Financial Forecasting and Planning)
4. नियंत्रण में सहायता (Helpful in Control)
5. कुशलता के मूल्यांकन में सहायक (Helpful in Efficiency Appraisal)
6. तुलनात्मक विश्लेषण में सहायक (Helps in Comparative Analysis)
7. संवहन में सहायक (Helpful in Communication)
अनुपात विश्लेषण की सीमाएं (Limitations of Ratio Analysis in Hindi)
अनुपात विश्लेषण की अपनी कुछ सीमाएं (दायरा) हैं , जो इस प्रकार से हैं :-
1. ह्रास आदि की विधियां (Methods of Depreciation)
2. लेखांकन का आधार (Basis of Accounting)
3. मूल आंकड़े (Original Data)
4. उचित प्रमापों का अभाव (Lack of Proper Standard)
5. दिखावटीपन (Window Dressing)
6. पक्षपात का प्रभाव (Effects of Bias)
7. गुणात्मक विश्लेषण का आभाव (Lack of Qualitative Analysis)
© ASHISH COMMERCE CLASSES
THANK YOU.
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.
Thank you !