कंपनियों का पुनर्निर्माण क्या है ?
(Reconstruction of Companies)
![]() |
(Reconstruction of Companies) |
पुनर्निर्माण का साधारण अर्थ (Meaning of Reconstruction)
पुनर्निर्माण से तात्पर्य पहले से निर्मित किसी वस्तु के पुनः या फिर से निर्माण से है ।
कंपनी का पुनर्निर्माण (Meaning of Reconstruction of Companies)
कंपनियों के पुनर्निर्माण से तात्पर्य कंपनियों के वर्तमान विकृत ढांचे को पुनः सुसंगठित एवम सुनियोजित करके कंपनी को पुनः स्थापित करने से है ।
जब कभी भी कंपनियों की संपत्तियों को उनकी वास्तविक मूल्य से अधिक मूल्य पर दिखाया गया होता है तथा कंपनी को लगातार अत्यधिक घाटा हो रहा होता है तब यह स्थिति आ जाती है कि कंपनी के अस्तित्व को किसी तरह से बचाया जाय । अतः कंपनी के अस्तित्व को बरकरार रखने तथा तथा भविष्य में घाटे से बचने के लिए कंपनी की वर्तमान स्थिति से संबंधित सभी पहलुओं का अवलोकन करके कंपनी को नया रूप देना पुनर्निर्माण कहलाता है ।
कंपनी का जब पुनर्निर्माण होता है तो कंपनी में निम्न परिवर्तन किए जाते हैं :-
1. संपत्तियों को उनके वास्तविक मूल्य पर कर दिया जाता है ।
2. खर्चों एवं हानियों को कम किया जाता है ।
3. पूंजी के ढाँचे को पुनः व्यवस्थित किया जाता है ।
4. दायित्व को कम किया जाता है ।
5. कुछ स्थितियों में एक नई कंपनी का निर्माण करके इस वर्तमान कंपनी को ले लिया जाता है ।
कंपनियों के पुनर्निर्माण के प्रकार (Types of Reconstruction of Companies) :- कंपनियों का पुनर्निर्माण दो तरीकों से होता है जो इस प्रकार से हैं :-
1. आंतरिक पुनर्निर्माण (Internal Reconstruction)
2. बाह्य पुनर्निर्माण (External Reconstruction)
© ASHISH COMMERCE CLASSES
THANK YOU.
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.
Thank you !