कंपनियों का एकीकरण (अर्थ, परिभाषा, गुण, दोष) Amalagamation of Companies (Meaning, Definition, Merits & Demerits)

कंपनियों का एकीकरण (अर्थ, परिभाषा, गुण, दोष)
Amalagamation of Companies (Meaning, Definition, Merits & Demerits) 

company ka ekikaran kya hai, company ka ekikaran kise kahte hai, company ke ekikaran ka arth evam aribhasha, कंपनियों का एकीकरण (अर्थ, परिभाषा, गुण,
Amalagamation of Companies

कंपनियों के एकीकरण का अर्थ (Meaning of Amalgamation of Companies)

कंपनियों के एकीकरण से तात्पर्य दो कंपनियों के समापन से बनी नई कंपनी से है जहां पर दो कंपनियां मिलकर अपने अस्तित्व को समाप्त कर देती हैं और एक नई कंपनी का निर्माण करती हैं।

उदाहरण :- दो कंपनियां x लिमिटेड और Y लिमिटेड हैं । जब इन दोनों कंपनियों का एकीकरण होगा तो यह दोनों कंपनियां समाप्त हो जाएंगी उसके पश्चात एक नई कंपनी का निर्माण होगा उदाहरण के रूप में हम लोग नहीं कंपनी को जड लिमिटेड के नाम से जान सकते हैं ।

एकीकरण की परिभाषा :- (Definition of Amalgamation of Companies)


जब दो या दो से अधिक कंपनियां समापन में जाति हैं और इनके व्यवसायों को लेने के लिए एक नई कंपनी समामेलित (निर्मित) की जाती है तो इस प्रक्रिया को एकीकरण कहा जाता है ।

इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया के द्वारा 1 अप्रैल 1995 को एक लेखा प्रमाप का निर्माण किया गया जिस का नाम रखा गया लेखा प्रमाण 14 इस लेखा प्रमाप में एकीकरण से संबंधित प्रावधान दिए गए । इस लेखा प्रमाप के अंतर्गत कुछ शब्दों को परिभाषित किया गया जो एकीकरण से जुड़े हुए हैं वे सारे शब्द कुछ इस प्रकार से हैं ।

1. एकीकरण (Amalgamation) :- एकीकरण का तात्पर्य कंपनी अधिनियम के अंतर्गत होने वाले एकीकरण से है या कंपनी ऊपर लागू होने वाले किसी नियमों के अंतर्गत होने वाली एकीकरण से है ।
2. हस्तांतरक कंपनी (Transferor Company):- हस्तांतरक कंपनी से तात्पर्य उस कंपनी से है जिसका एकीकरण किसी दूसरी कंपनी में होता है । 
3. हस्तांतरी कंपनी (Transferee Company) :- हस्तांतरी कंपनी से आशय उस कंपनी से है जिसमें हस्तांतरक कंपनी का एकीकरण होता है ।
4. संचय (Reserve) :- संचय का तात्पर्य उस राशि से है जो प्रबंधक द्वारा उपक्रम की अर्जित आय, प्राप्तियों या अन्य आधिक्यों (जो या तो पूंजीगत हों या आयगत) में से किसी सामान्य या विशेष उद्देश्य के लिए बनाए जाते हैं, परंतु इनमें ह्रास या संपत्तियों के अवमूल्यन या किसी ज्ञात दायित्व हेतु किया गया संचय शामिल नहीं है ।
5. प्रतिफल (Consideration) :- एकीकरण के संबंध में प्रतिफल से आशय हस्तांतरी कंपनी द्वारा हस्तांतरक कंपनी के अंशधारियों को अंशों या अन्य प्रतिभूतियों एवं अन्य संपत्तियों तथा रोकड़ (Cash) के रूप में किए जाने वाले भुगतान से है ।
6. उचित मूल्य (Fair Rent) :- उचित मूल्य से तात्पर्य संपत्तियों के उस मूल्य से है जिस पर संपत्ति का विनिमय क्रेता एवं विक्रेता की जानकारी के मुताबिक हो सकता है ।

एकीकरण के गुण (Merits of Amalgamation)


1. पूंजी में वृद्धि 
2. व्ययों में कमी
3. प्रतिस्पर्धा में कमी 
4. बड़े पैमाने पर उत्पादन 
5. प्रबंध एवं नियंत्रण 
6. विशेषज्ञों की सुविधा
7. वितरण में सुविधा
8. बाजार पर नियंत्रण

एकीकरण के दोष (Demerits of Amalgamation)


1. मूल्य में वृद्धि
2. प्रबंधकीय समस्याएं
3. असहयोग 
4. पूर्ति पर नियंत्रण 
5. अति पूंजीकरण 
6. बड़े व्यवसायी को नुकसान
7. बड़े पैमाने पर उत्पादन की कठिनाई 


© ASHISH COMMERCE CLASSES
THANK YOU.

Post a Comment

0 Comments

Close Menu