बाह्य पुनर्निर्माण किसे कहते हैं ? (External Reconstruction in Hindi)

बाह्य पुनर्निर्माण किसे कहते हैं ? 
(External Reconstruction in Hindi)

company ka bahya punarnirmaan kya hai, company ka bahya punarnirmaan kise kahte hai, बाह्य पुनर्निर्माण किसे कहते हैं ?  (External Reconstruction
(External Reconstruction in Hindi)

बाह्य  पुनर्निर्माण का अर्थ  (Meaning of External Reconstruction)


बाह्य पुनर्निर्माण से आशय लगातार घाटे में जा रही विकृत कंपनी के द्वारा अपनी वर्तमान स्थिति को ठीक करने तथा कंपनी को पुनः सुव्यवस्थित ढंग से स्थापित करने की उस प्रक्रिया से है जिसके अंतर्गत वर्तमान में विद्यमान कंपनी अपने अस्तित्व को खत्म करते हुए वर्तमान कंपनी का समापन करती है एवं एक नई कंपनी का निर्माण करती है जिसके माध्यम से वर्तमान कंपनी को निर्मित नई कंपनी में मिला लिया जाता है । इस प्रक्रिया में स्थापित नई कंपनी क्रय करने वाली कंपनी होती है जो विशेष रूप से क्रय करने के लिए ही स्थापित की जाती है । इस नई कंपनी के अंशधारी लगभग वे ही होते हैं जो पुरानी कंपनी के थे । वास्तव में , पुनर्गठन भी पुनर्निर्माण का ही एक रूप है । 

बाह्य पुनर्निर्माण के उद्देश्य (Objectives of External Reconstruction)


1. भविष्यकालीन हानियों से बचने के लिए
2. कंपनी के उद्देश्यों को बढ़ाने के लिए
3. पंजीकृत कार्यालय को एक प्रदेश से दूसरे प्रदेश में ले जाने के लिए
4. कार्यशील पूंजी बढ़ाने के लिए
5. कंपनी का अस्तित्व बनाए रखने के लिए

नोट :- कंपनी के पुर्ननिर्माण का लेखांकन लेखांकन मानक - 14 के अनुसार एकीकरण की तरह किया जाता है ।


© ASHISH COMMERCE CLASSES
THANK YOU.

Post a Comment

0 Comments

Close Menu