वित्त अधिनियम किसे कहते हैं ? (Finance Act in Hindi)

वित्त अधिनियम किसे कहते हैं ?
(Finance Act in Hindi)

Finance Act in Hindi

वित्त अधिनियम (Finance Act)


भारत में आयकर कैसे लगाया जाता है ? किस पर लगाया जाता है ? कब लगाया जाता है ? ये सारे के सारे प्रावधान आयकर अधिनियम 1961 में वर्णित हैं । आयकर के इन सभी प्रावधानों के साथ - साथ अन्य सभी प्रावधानों को देश में सुचारू रूप से बिना किसी बाधा के लगाने के लिए वित्त अधिनियम की आवश्यकता होती है ।

हर साल 1 फरवरी को केंद्र सरकार के वित्त मंत्री के द्वारा भारतीय संसद में एक विधेयक (Bill) प्रस्तुत किया जाता है जिसे वित्त विधेयक (Finance Bill) कहा जाता है । यह विधेयक संसद के दोनों सदनों में प्रस्तुत होने के साथ - साथ दोनों सदनों में पारित हो जाने पर तथा माननीय राष्ट्रपति जी के द्वारा स्वीकृति मिल जाने पर ' वित्त अधिनियम ' कहलाता है । इस अधिनियम की खास बात यह है कि इसको प्रत्येक वर्ष पारित कराया जाता है । इस अधिनियम में प्रत्येक वर्ष संबंधित कर - निर्धारण वर्ष के लिए आयकर की दरों का समुचित उल्लेख होता है । इसी अधिनियम के आधार पर आयकर अधिनियम में आवश्यक संशोधन किए जाते हैं । यदि किसी वर्ष वित्त अधिनियम में कोई संशोधन नहीं किया जाता है तो पूर्व वर्ष के वित्त अधिनियम के संशोधन हो लागू हो जाते हैं ।

© ASHISH COMMERCE CLASSES
THANK YOU.


Post a Comment

0 Comments

Close Menu