अंकेक्षक प्रमाण पत्र किसे कहते हैं ?
Auditor's Certificate in Hindi
![]() |
Auditor's Certificate in Hindi |
अंकेक्षक प्रमाण पत्र का अर्थ (Meaning of Auditor's Certificate)
अंकेक्षक संस्था के वित्तीय विवरणों की जांच करता है और उसके सत्यापन के बाद उसकी सत्यता को प्रमाणित करता है । संस्था के तथ्यों के सत्यापन के पश्चात अंकेक्षक तथ्यों की सत्यता का प्रमाण पत्र देता है तो उसे अंकेक्षक प्रमाण पत्र कहते हैं ।
निश्चित तथ्यों को प्रमाणित करने का अर्थ उनकी यथार्थता को स्वीकार करना होता है । अतः जब एक अंकेक्षक किसी वित्तीय विवरण को प्रमाणित करता है तो इसका अर्थ यह होता है कि अंकेक्षक ने वित्तीय विवरण के आंकड़ों की सत्यता की जांच कर ली है । इस प्रकार स्पष्ट है कि ' प्रमाण - पत्र ' शब्द का प्रयोग तभी किया जा सकता है, जब अंकेक्षक कुछ निश्चित तथ्यों की सत्यता प्रमाणित करता है ।
अंकेक्षक प्रमाण पत्र की अनिवार्यता
1. वैधानिक प्रतिवेदन के लिए (For Statutory Report)
2. प्रविवरण के लिए (For Prospectus)
3. समापन के लिए (For Winding up)
4. नियंत्रण नियमों के अंतर्गत (Under Control Regulation)
© ASHISH COMMERCE CLASSES
THANK YOU.
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.
Thank you !