सकल कुल आय में से कटौतियाँ (Deduction From Gross Total Income)

सकल कुल आय में से कटौतियाँ
 (Deduction From Gross Total Income) 

sakal kul aay me se katautiya, सकल कुल आय में से कटौतियाँ  (Deduction From Gross Total Income), sakal kul aay ki katautiya, dhara 80c se 80u deduction
 Deduction From Gross Total Income

भारतीय आयकर अधिनियम के अनुसार कुल आय की गणना हेतु सकल कुल आय में से अध्याय VI में वर्णित धारा 80C से धारा 80U तक की कटौतियों को घटाया जाता है । इन कटौतियों को घटाने के बाद ही कुल आय की प्राप्ति होती है और उसी कुल आय पर कर की गणना की जाती है । 

कटौतियों को घटाने के उद्देश्य (Objectives of Providing Deductions) 


1. कर - दायित्व में कमी लाना (Reducing Tax Liability) 
2. शुद्ध कर - योग्य आय की गणना करना (Computation of Net Taxable Income) 
3. कर - नियोजन के प्रयोजनों को अर्जित करना (Gaining of Tax - planning Objectives) 
4. विदेशी मुद्रा भंडार का अर्जन करना (Earning of Foreign Exchange Reserves) 
5. निवेश को प्रोत्साहन (Encouragement of Investment) 
6. बचत एवं औद्योगीकरण को प्रोत्साहन (Encouragement to Saving and Promoting Industries) 

धारा 80 के अंतर्गत कटौतियों की अधिकतम सीमा (Maximum Limit of Deductions under section 80) 


भारतीय आयकर अधिनियम की धारा 80 के अंतर्गत सभी कटौतियों का योग किसी भी दशा में करदाता की सकल कुल आय की कुल रकम से अधिक नहीं होता है । यदि किसी भी स्थिति में सभी कटौतियों का कुल योग सकल कुल आय की रकम से अधिक होता है तो सकल कुल आय के बराबर ही कटौती की जाती है । ऐसी स्थिति में कर योग्य आय शून्य हो जाती है । 

धारा 80 के अंतर्गत स्वीकृत कटौतियाँ (Deductions Allowed Under Section 80) 


1. भुगतान के संबंध में कटौतियाँ (Payment based Deductions) 
2. आयों के संबंध में कटौतियाँ (Income based Deductions) 


1. भुगतान के संबंध में कटौतियाँ (Payment based Deductions) :- भुगतान के संबंध में कटौतियाँ निम्न धाराओं में उल्लेखित हैं :-

• धारा 80C
• धारा 80CCC
• धारा 80CCD
• धारा 80CCG
• धारा 80D
• धारा 80DD
• धारा 80DDB
• धारा 80E
• धारा 80EE
• धारा 80EEA
• धारा 80EEB
• धारा 80G
• धारा 80GG
• धारा 80GGA
• धारा 80GGB & 80GGC

2. आयों के संबंध में कटौतियाँ (Income based Deductions) :- आयों के संबंध में कटौतियाँ निम्न धाराओं में उल्लेखित हैं :-

• धारा 80-IA
• धारा 80-IAB
• धारा 80-IAC
• धारा 80-IB
• धारा 80-IBA
• धारा 80-IC
• धारा 80-IE
• धारा 80JJA
• धारा 80JJAA
• धारा 80LA
• धारा 80M
• धारा 80P
• धारा 80PA
• धारा 80QQB
• धारा 80RRB
• धारा 80TTA
• धारा 80TTB
• धारा 80U

© ASHISH COMMERCE CLASSES
THANK YOU.

Post a Comment

0 Comments

Close Menu