कृषि आय एवं गैर कृषि आय का उदाहरण (Examples of Agricultural Income & Non Agricultural Income)

कृषि आय एवं गैर कृषि आय का उदाहरण
 (Examples of Agricultural Income & Non Agricultural Income)

krishi aay evam gair krishi aay, कृषि आय एवं गैर कृषि आय का उदाहरण (Examples of Agricultural Income & Non Agricultural Income), krisi evam gair krish

कृषि आय (Agricultural Income)

1. बंधक रखने वाले व्यक्ति द्वारा उप - किरायेदार से कृषि भूमि के लिए प्राप्त किया गया किराया । 
2. कृषि कार्यों में संलग्न फर्म से किसी साझेदार द्वारा पूँजी पर प्राप्त किया गया ब्याज। 
3. तूफान में नष्ट हुई फसल के लिए बीमा कंपनी से प्राप्त क्षतिपूर्ति। 
4. फूल, पौधे एवं लतिकाएं उगाने से होने वाली आय। 
5. कृषि भूमि के लगान प्राप्तकर्ता अथवा खेतिहर द्वारा खड़ी फसल को काटकर बेचने से प्राप्त आय। 
6. किसी नर्सरी में पौधों पर प्राथमिक क्रियाएँ करने से प्राप्त आय। 
7. कृषि भूमि पर उत्पादित फसलों से उत्पन्न बीजों के विक्रय से प्राप्त आय । 

गैर - कृषि आय (Non - agricultural Income) 


1. कृषि भूमि के पिछले बकाया किराये पर प्राप्त ब्याज की रकम। 
2. मुर्गी पालन से आय। 
3. मछली पालन से आय। 
4. खानों की रॉयल्टी से आय। 
5. मक्खन तथा पनीर बिक्री से आय। 
6. समुद्री जल से भूमि में पानी भरकर नमक से आय। 
7. साहूकार या महाजन द्वारा कृषि उपज के रूप में प्राप्त ब्याज। 
8. कृषि भूमि को जल की पूर्ति के मूल्य के बदले में प्राप्त कृषि उपज की बिक्री से आय। 
9. बाजारों, मेलों तथा प्रदर्शनियों से होने वाली आय। 
10. पत्थर की खानों से प्राप्त होने वाली आय। 
11. कृषि फार्म के प्रबंधक के रूप में प्राप्त होने वाला पारिश्रमिक। 
12. ईंट बनाने में प्रयोग होने वाली भूमि से आय। 
13. लाख की खेती करने से होने वाली आय। 
14. खड़ी फसल को खरीदने पर होने वाली आय। 
15. तालाब में सिंघाड़े उगाने से प्राप्त आय। 
16. कृषि उपज को संग्रहित करके भंडार के रूप में प्रयुक्त भूमि से आय। 
17. कृषि कार्यों में प्रयोग न किये जाने वाले पशुओं के लिए भूमि पर चारा उगाने से आय। 
18. भू - स्वामी को किरायेदार की उपज के विक्रय पर प्राप्त कमीशन। 
19. कृषक द्वारा अधिक उत्पादन के परिणाम स्वरूप प्राप्त इनाम की राशि। 
20. कृषि कार्यों में लगी हुई कंपनी से अंशधारियों से प्राप्त लाभांश आय। 
21. डेयरी फार्म की आय। 
22. जमीन की मिट्टी के बेचने से आय। 

© ASHISH COMMERCE CLASSES
THANK YOU.

Post a Comment

0 Comments

Close Menu