आकस्मिक आय किसे कहते हैं ?
(Casual Income in Hindi)
आकस्मिक आय का अर्थ (Meaning of Casual Income)
आकस्मिक आय से तात्पर्य ऐसी प्रप्तियों से है जो आकस्मिक तथा गैर आवर्ती प्रकृति की हैं । अर्थात ऐसी प्रप्तियाँ जो बिना किसी पूर्वानुमान के प्राप्त हो जाती हैं। यह आय हमेशा प्राप्त नहीं होती है।
उदाहरण :-
1. करदाता द्वारा लॉटरी के जीत से प्राप्त आय,
2. घुड़दौड़ या अन्य किसी दौड़ के जितने से प्राप्त आय
3. वर्ग पहेली, ताश के खेल, शर्त अथवा किसी भी प्रकृति के जुए में जीती हुई धनराशि।
4. कोई धन या कीमती वस्तु के मिलने से आय।
5. किसी विवाद में बिना किसी पूर्व प्रावधानों के पंच बनने का पारिश्रमिक प्राप्त करना।
6. घोषित इनाम की राशि की प्राप्ति से आय ।
7. टिकट व सिक्के एवं बागवानी से प्राप्त इनाम।
आकस्मिक आय के लक्षण (Characteristics of Casual Income) :-
1. आकस्मिक आय की प्राप्ति का स्रोत निश्चित नहीं होता है।
2. यह प्राप्ति अचानक, भाग्यवश, अनिश्चित समय पर बिना किसी पूर्व आशा के होती है।
3. आकस्मिक आय के प्राप्त होने का पहले से कोई अनुमान नहीं लगाया जा सकता है।
4. आकस्मिक आय की सारी रकम कर योग्य होती है।
5. आकस्मिक आय बार बार नहीं प्राप्त होती।
आकस्मिक आय नहीं :-
1. कर योग्य पूँजी लाभ या व्यवसाय अथवा पेशे से कमाई गई आय।
2. वेतनभोगी कर्मचारी के पारिश्रमिक में शामिल होने वाली प्रप्तियाँ जैसे :- बोनस, अनुलाभ, ग्रेच्युइटी आदि।
3. स्वेच्छा से दी हुई बख्शीस या इनाम।
4. किसी अनुबंध के अंतर्गत चुकाई गई रकम। जैसे - पति द्वारा पत्नी को अलग रहने के अनुबंध के अंतर्गत भुगतान की गई रकम।
5. व्यक्तिगत भेंट जैसे जन्मदिवस पर प्राप्त भेंट।
© ASHISH COMMERCE CLASSES
THANK YOU.
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.
Thank you !