सामाजिक अंकेक्षण किसे कहते हैं ? (Social Audit in Hindi)

सामाजिक अंकेक्षण किसे कहते हैं ?
(Social Audit in Hindi)

samajik ankekshan kise kahate hain, सामाजिक अंकेक्षण किसे कहते हैं  (Social Audit in Hindi), samajik ankekshan kya hai, samajik ankekshan hindi me
Social Audit in Hindi

सामाजिक अंकेक्षण का अर्थ (Meaning of Social Audit)


बड़ी बड़ी कंपनियों जैसे :- रिलायंस, टाटा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, विप्रो आदि मुनाफा कमाने के साथ साथ सामाजिक दायित्वों को निभाती हैं । जिससे सामाजिक कल्याण होता है । इस तरह की कंपनियों का सामाजिक दायित्व कंपनी अधिनियम के द्वारा निर्धारित किया जाता है जिसे Corporate Social Responsibiliy भी कहते हैं । इसलिए ये कंपनियां अपने व्यावसायिक उद्देश्यों में सामाजिक उद्देश्य भी शामिल करती हैं । अतः कहा जा सकता है कि किसी भी संस्था या कंपनी के सामाजिक दायित्वों एवं उसके कार्यों का मूल्यांकन ही सामाजिक अंकेक्षण है ।

किसी भी संस्था के सामाजिक उत्तरदायित्व 

1. आंतरिक सामाजिक उत्तरदायित्व 
2. बाह्य सामाजिक उत्तरदायित्व


1. आंतरिक सामाजिक उत्तरदायित्व :- संस्था का अपने कर्मचारियों के प्रति उत्तरदायित्व को आंतरिक सामाजिक उत्तरदायित्व के नाम से जाना जाता है । इसमें अप्रत्यक्ष मौदिक सेवाओं को सम्मिलित किया जाता है ।

• कर्मचारियों के प्रति (Towards Employees) प्रोविडेंड फंड, ग्रेच्युटी, बीमा, अवकाश का नकद करना, बोनस, मेडिकल सुविधाएं, जल, घर, बिजली, वर्दी, कैंटीन की सुविधा आदि ।

• व्यवसायिक संरचना (Business Infrastructure) :- स्वच्छ वातावरण, प्रदूषण नियंत्रण, कार्यस्थल की सफाई, अच्छे ऑफिस, आधुनिक भवन एवं कुर्सियां आदि ।

• अन्य उत्तरदायित्व (Other Responsibility) :- कम लागत पर सस्ती वस्तुओं का उत्पादन, कर्मचारियों को अभिप्रेरित करना, वैधानिक दायित्वों का निर्वाह आदि ।

2. बाह्य सामाजिक उत्तरदायित्व :- संस्था का वह उत्तरदायित्व जो संस्था का समाज के प्रति, देश के प्रति एवं सरकार के प्रति होता है, उसे बाह्य सामाजिक उत्तरदायित्व कहा जाता है । जो कुछ इस प्रकार से हैं :-

• समाज के प्रति (Towards Society) :- सड़क, खेल का मैदान, पार्क, पीने के पानी की व्यवस्था, कचरा पात्र, मेडिकल सुविधाएं, रैन बसेरा, वृक्षा रोपण करना आदि ।
• देश के प्रति (Towards Nation) :- समय पर कर का भुगतान करना, राष्ट्रीय बचत, विनियोग एवं उत्पादन में वृद्धि करना, राष्ट्रीय आय को बढ़ाना, रोजगार के अवसर प्रदान करना, लघु उद्योगों की स्थापना, व्यवसाय का विस्तार आदि ।
• सरकार के प्रति (Towards Government) :- सुदृढ़ सामाजिक नीतियों का निर्माण, करों का समय पर भुगतान करना, कर की चोरी न करना, समय - समय पर सामाजिक गतिविधियों की सूचनाएं सरकार को देना ।

सामाजिक अंकेक्षण के क्षेत्र (Scope of Social Audit)


सामाजिक अंकेक्षण को ध्यान में रखते हुए निम्न क्रियाओं को सामाजिक अंकेक्षण के क्षेत्र में शामिल किया जाता है ।

1. कर्मचारियों का पारिश्रमिक
2. स्वास्थ्य एवं सुरक्षा उपाय
3. कर्मचारी प्रशिक्षण कार्यक्रम
4. औद्योगिक संबंध 
5. प्रदूषण नियंत्रण
6. वातावरण हानिकारक घटकों को कम करना
7. ऊर्जा संरक्षण
8. कर्मचारी कल्याण कार्यक्रम
9. कर्मचारियों के लिए शिक्षा एवं ट्रेनिंग
10. उचित व्यापारिक नीतियां एवं पद्धतियां

सामाजिक अंकेक्षण के उद्देश्य (Objectives of Social Audit)


1. उद्योगों द्वारा सामाजिक गतिविधियों के निष्पादन का मूल्यांकन करना ।
2. संस्था के प्रबंध को सामाजिक खातों की शुद्धता की जानकारी देना ।
3. जनता को संस्थाओं द्वारा निष्पादित सामाजिक उत्तरदायित्वों की जानकारी देना ।
4. प्रबंध को सामाजिक खातों के निर्माण में सुझाव देना ।
5. सामाजिक चिट्ठे में प्रदर्शित संपत्तियों का मूल्यांकन करना ।


© ASHISH COMMERCE CLASSES
THANK YOU.

Post a Comment

0 Comments

Close Menu