अनुसंधान किसे कहते हैं ?
(Investigation in Hindi)
अनुसंधान का अर्थ (Meaning of Investigation)
अनुसंधान से आशय किसी विशेष उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए संस्था के लेखों के विधिवत एवं गहन जांच से है । जिसके द्वारा संस्था की आर्थिक स्थिति एवं उसकी अर्जन क्षमता का विधिवत निरीक्षण किया जाता है । अनुसंधान अंकेक्षण से अलग हुआ लेकिन अनुसंधान को विशिष्ट अंकेक्षण भी कहा जाता है क्योंकि अनुसंधान में लेखा पुस्तकों का विशिष्ट अध्ययन एवं जांच किया जाता है ।
अनुसंधान की परिभाषा (Definition of Investigation)
आर. जी. विलियम्स के अनुसार :- अनुसंधान का आशय प्रायः किसी व्यवसाय के लेखों के परीक्षण तथा जांच पड़ताल से है जिससे अनुसंधान संबंधी मामलों के सही स्थिति का पता चल सके ।
स्पाइसर एवं पैगलर के अनुसार :- अनुसंधान शब्द से आशय किसी विशेष उद्देश्य से किए गए खातों के निरीक्षण से होता है ।
अनुसंधान के आवश्यक तत्व (Essential Elements of Investigation)
1. अनुसंधान हमेशा संस्था के किसी विशिष्ट उद्देश्य से संबंधित होता है ।
2. संस्था के उद्देश्यों के अनुसार अनुसंधान के क्षेत्र को घटाया या बढ़ाया जा सकता है ।
3. अनुसंधान के अंतर्गत उद्देश्यों को सामने रखकर लेखों का पूर्ण परीक्षण किया जाता है ।
4. यह अवधि विशेष के खातों का आलोचनात्मक परीक्षण है ।
5. अनुसंधान का प्रतिवेदन विशेषणात्मक, वर्णात्मक एवं। विस्तृत होता है ।
अनुसंधान के उद्देश्य (Objectives of Investigation)
1. अघोषित लाभ की जानकारी के लिए ।
2. व्यवसाय क्रय करने के संबंध में आवश्यक सूचना प्रदान करना ।
3. कपट का पता लगाने के लिए ।
4. बीमा कंपनी द्वारा क्षतिपूर्ति करने पर ।
5. व्यवसाय के एकीकरण अथवा संविलयन में सहायक होना ।
6. कंपनी की लाभदायकता व शोधन क्षमता की जानकारी देना ।
7. वर्तमान योजना में परिवर्तन के लिए
8. कंपनी के समापक को सहायता
© ASHISH COMMERCE CLASSES
THANK YOU.
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.
Thank you !