अनुसंधान किसे कहते हैं ? (Investigation in Hindi)

अनुसंधान किसे कहते हैं ?
(Investigation in Hindi)

anusandhan kise kahate hain, anusandhan kya hai, अनुसंधान किसे कहते हैं ? (Investigation in Hindi, anusandhan ko samjhaiye, anusandhan ki paribhasha
Investigation in Hindi

अनुसंधान का अर्थ (Meaning of Investigation) 


अनुसंधान से आशय किसी विशेष उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए संस्था के लेखों के विधिवत एवं गहन जांच से है । जिसके द्वारा संस्था की आर्थिक स्थिति एवं उसकी अर्जन क्षमता का विधिवत निरीक्षण किया जाता है । अनुसंधान अंकेक्षण से अलग हुआ लेकिन अनुसंधान को विशिष्ट अंकेक्षण भी कहा जाता है क्योंकि अनुसंधान में लेखा पुस्तकों का विशिष्ट अध्ययन एवं जांच किया जाता है । 

अनुसंधान की परिभाषा (Definition of Investigation)


आर. जी. विलियम्स के अनुसार :- अनुसंधान का आशय प्रायः किसी व्यवसाय के लेखों के परीक्षण तथा जांच पड़ताल से है जिससे अनुसंधान संबंधी मामलों के सही स्थिति का पता चल सके ।

स्पाइसर एवं पैगलर के अनुसार :- अनुसंधान शब्द से आशय किसी विशेष उद्देश्य से किए गए खातों के निरीक्षण से होता है ।


अनुसंधान के आवश्यक तत्व (Essential Elements of Investigation)


1. अनुसंधान हमेशा संस्था के किसी विशिष्ट उद्देश्य से संबंधित होता है ।
2. संस्था के उद्देश्यों के अनुसार अनुसंधान के क्षेत्र को घटाया या बढ़ाया जा सकता है ।
3. अनुसंधान के अंतर्गत उद्देश्यों को सामने रखकर लेखों का पूर्ण परीक्षण किया जाता है ।
4. यह अवधि विशेष के खातों का आलोचनात्मक परीक्षण है ।
5. अनुसंधान का प्रतिवेदन विशेषणात्मक, वर्णात्मक एवं। विस्तृत होता है ।

अनुसंधान के उद्देश्य (Objectives of Investigation)


1. अघोषित लाभ की जानकारी के लिए ।
2. व्यवसाय क्रय करने के संबंध में आवश्यक सूचना प्रदान करना ।
3. कपट का पता लगाने के लिए ।
4. बीमा कंपनी द्वारा क्षतिपूर्ति करने पर ।
5. व्यवसाय के एकीकरण अथवा संविलयन में सहायक होना ।
6. कंपनी की लाभदायकता व शोधन क्षमता की जानकारी देना ।
7. वर्तमान योजना में परिवर्तन के लिए
8. कंपनी के समापक को सहायता 

© ASHISH COMMERCE CLASSES
THANK YOU.

Post a Comment

0 Comments

Close Menu