लाभांश किसे कहते हैं ?
Dividend in Hindi
लाभांश का अर्थ एवं परिभाषा (Meaning & Definition of Dividend in Hindi)
1. कंपनी के सकल आय में से सभी व्ययों को घटाया जाता है ।
2. करों का प्रावधान किया जाता है या कर दिए जाते हैं ।
3. लाभ के कुछ भाग को संचय कोषों में हस्तांतरित किया जाता है ।
4. इतने क्रिया कलाप के बाद जो धन बचाता है उसको लाभांश के रूप में अंशधारियों के मध्य वितरित किया जाता है ।
अतः कहा जा सकता है कि लाभांश का आशय विभाज्य योग्य लाभ के उस भाग से है जो कि अंशधारियों के बीच बांटा जाता है । यह लाभांश करमुक्त हो सकता है और नहीं भी । यह उस तिथि को घोषित माना जाता है जिस तिथि को कंपनी की वार्षिक सभा में प्रस्ताव पास कर दिया जाता है ।
लाभांश का निर्धारण (Determination Of Dividend)
कंपनी के संचालकों के द्वारा लाभांश के निर्धारण के समय निम्न बातों पर ध्यान दिया जाता है ।
1. लाभों की जांच (Checking of Profits)
2. लाभांश की दर का निर्धारण (Determination of the Rate of Dividend)
3. तरल संपत्तियों की जांच (Verification of Liquid Assets)
4. भावी आवश्यकताओं का अनुमान (Forecasting of Future Needs)
5. संचय की पर्याप्तता (Adequacy of Reserves)
6. आर्थिक लाभ की स्थिति में (At the time of Surplus Profits)
7. कंपनी के नियमों का पालन (To Follow the Rules and Regulations of the Company)
8. कंपनी के अधिनियमों का पालन (To Follow the Provisions of Companies Act)
© ASHISH COMMERCE CLASSES
THANK YOU.
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.
Thank you !