नेतृत्व किसे कहते हैं ?
(What is Leadership ?)
नेतृत्व का अर्थ (Meaning of Leadership)
नेतृत्व वह कला या गुण है, जिसके आधार पर लोगों को किसी कार्य को करने के लिए प्रेरित एवं निर्देशित किया जाता है । प्रेरित या निर्देशित करने वाला व्यक्ति नेतृत्वकर्ता कहलाता है । यदि नेतृत्व और उद्यमिता को एक धरातल पर रखा जाय तो यह समझा जा सकता है कि हर उद्यमी में नेतृत्व करने का एक विशेष गुण होता है जिसके बल पर वह व्यवसाय को ठीक ठीक चला पता है और जटिल से जटिल समस्याओं का समाधान भी कर पाता है । नेतृत्व के संबंध में तमाम तरह के विद्वानों एवं अर्थशास्त्रियों के द्वारा अपने अपने तरह से बहुत सारी बातें कही गई हैं । जिसमें कुछ विद्वान कहते हैं कि नेता जन्म लेते हैं, बनाए नहीं जा सकते । तो कुछ कहते हैं नेता जन्मते भी हैं और बनाए भी जाते हैं ।
नेतृत्व की परिभाषा (Definition of Leadership)
विभिन्न विद्वानों एवं अर्थशास्त्रियों के द्वारा भिन्न भिन्न परिभाषाएं दी गई हैं, जिसमें से कुछ इस प्रकार से हैं :-
कुण्टज एवं ओ डोनैल के अनुसार :- किसी लक्ष्य की प्राप्ति हेतु संदेहवाहन के माध्यम द्वारा व्यक्तियों को प्रभावित कर सकने की योग्यता नेतृत्व कहलाती है ।
हैमन के अनुसार :- नेतृत्व एक ऐसी प्रक्रिया के रूप में परिभाषित किया जा सकता है जिसके द्वारा एक अधिकारी दूसरे व्यक्तियों के कार्य को व्यक्ति एवं संगठन, दोनों के मध्य इस प्रकार की मध्यस्थता करके विवेकपूर्ण ढंग से निर्देशित, पथ प्रदर्शित तथा प्रभावित करता है ताकि विशेष उद्देश्यों को चुनने एवं प्राप्त करने में, दोनों में अधिकतम संतुष्टि प्राप्त हो ।
अल्फोर्ड बीटी के अनुसार :- नेतृत्व वह गुण है जिसके द्वारा अनुयायियों के एक समूह से वांछित कार्य स्वेच्छापूर्वक एवं बिना किसी दबाव के कराए जाते हैं ।
नेतृत्व के लक्षण एवं विशेषेताएं :- (Characterstics of Leadership)
1. आदर्श आचरण
2. अनुयायियों का होना
3. यथार्थवादी दृष्टिकोण
4. भविष्यदृष्टा
5. गतिशील प्रक्रिया
6. क्रियाशील संबंध
7. हितों की एकता
8. परिस्थितियों का ध्यान
9. आत्मबोध
10. अभिप्रेरक
© ASHISH COMMERCE CLASSES
THANK YOU.
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.
Thank you !