व्यवसाय का सामाजिक दायित्व क्या है ?
Social Responsibility of Business
किसी भी उद्यमी के द्वारा स्थापित उद्यम लाभ कमाने के लिए तो होता ही है लेकिन उसके साथ साथ उस उद्यमी के समाज और राष्ट्र के प्रति भी कुछ दायित्व एवं कर्तव्य होते हैं । जो उसे चुनौतीपूर्ण वातावरण में सजग और सक्रिय बनाए रखते हैं । कहा जाता है कि व्यवसाय स्वयं एक उद्देश्य नहीं बल्कि यह तो उद्देश्य पूर्ति का एक साधन मात्र ही है । उद्देश्य अथवा साध्य तो स्वयं मनुष्य ही है । यही कारण है कि प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से मनुष्य की खुशियों, स्वतंत्रता और उसके भौतिक, मानसिक, नैतिक एवं आध्यात्मिक विकास में हमेशा वृद्धि की अपेक्षा की जाती है । व्यवसाय से समाज न केवल उचित एवं पर्याप्त प्रत्याय की आशा करता है अपितु व्यवसाय को न्यायोचित, मानवीय, कुशल और गतिशील भी देखना चाहता है । अतः हर व्यवसाय का अपना उत्तरदायित्व होता है । जो उद्यमी के द्वारा पूरित किया जाता है ।
परिभाषा :-
ए. दास. गुप्ता के अनुसार :- व्यवसाय के सामाजिक उत्तरदायित्व का पूर्ण क्षेत्र कुशल निष्पादन द्वारा लाभ कमाना है और साथ ही साथ कर्मचारियों, ग्राहकों, समुदाय एवं सरकार के प्रति दायित्वों तक विस्तृत है ।
जार्ज ए. स्टेनियर के अनुसार :- वास्तविक अर्थ में सामाजिक उत्तरदायित्वों की मान्यता का आशय समाज को आकांक्षा को समझना तथा मान्यता देना है तथा इसकी उपलब्धियों में योगदान देने का संकल्प है ।
व्यवसाय के सामाजिक उत्तरदायित्व के लक्षण अथवा विशेषताएं
1. व्यक्तिगत एवं सामाजिक हितों में सामंजस्य
2. द्वीमार्गीय प्रक्रिया
3. निजी एवं सार्वजनिक दोनों प्रकार के व्यवसायों पर लागू होना
4. सामाजिक एवं सामूहिक संस्था
5. पक्षकारों का सर्वांगीण विकास
6. व्यवसायिक सफलता का आधार
7. एक सतत प्रक्रिया
8. सामाजिक शक्ति प्राप्त करने का साधन
9. नवीन सामाजिक एवं आर्थिक मूल्यों की स्थापना
व्यवसाय के सामाजिक दायित्व का क्षेत्र (Scope of Social Responsibility of Business is a Two - Way Traffic)
1. ग्राहकों अथवा उपभोक्ताओं के प्रति
2. कर्मचारियों के प्रति
3. समुदाय अथवा समाज के प्रति
4. पूर्तिकर्ताओं के प्रति
5. स्वामियों के प्रति
6. अपने स्वयं के प्रति
7. सरकार के प्रति
8. ऋणदाताओं के प्रति
9. पारस्परिक व्यवसायिक संबंध बनाए रखने के प्रति
10. पेशेवर संस्थाओं के प्रति
11. निक्षेपकर्ताओं के प्रति
© ASHISH COMMERCE CLASSES
THANK YOU.
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.
Thank you !