उद्यमिता व्यवहार किसे कहते हैं ?
What is Entrepreneurial Behaviour ?
![]() |
Udyamita Vyavhaar Kise Kahte Hai |
उद्यमिता व्यवहार का अर्थ (Meaning of Entrepreneurial Behaviour)
किसी भी उद्यमी के द्वारा उद्यम के संबंध में किए जाने वाले व्यवहार को ही उद्यमिता व्यवहार कहते हैं । साधारण भाषा में समझा जा सकता है कि व्यवसाय की विभिन्न परिस्थितियों में कोई उद्यमी क्या ? कब ? क्यों ? और कैसे ? व्यवहार करता है , उसे उद्यमिता व्यवहार कहते हैं ।
उद्यमी के द्वारा व्यवसाय की शुरुआत जोखिम लेने से ही शुरू हो जाती है । व्यवसाय की स्थापना के समय व्यवसाय के कुछ उद्देश्य भी होते हैं जिनको ध्यान में रखकर उद्यम स्थापित किया जाता है । उन उद्देश्यों के आधार पर व्यवसाय की तमाम रणनीतियाँ तैयार की जाती हैं और उनका समय समय पर अनुपालन भी किया जाता है । इसी के आधार पर उद्यमी के उसके द्वारा व्यवसाय के लिए व्यवहार को उद्यमिता व्यवहार कहते हैं ।
उद्यमिता व्यवहार की विशेषताएं ( Characterstics of Entrepreneurial Behaviour)
1. जोखिम
2. नवाचार
3. अवसरों की तलाश
4. गतिशील प्रक्रिया
5. चुनौतीपूर्ण लक्ष्य
6. उद्यमिता व्यवहार में पहलपन
7. सकारात्मक एवं स्वयं की विचारधारा
8. व्यवहारिक
9. नैतिक सिद्धांतों पर आधारित
10. पर्याप्त लोच
11. स्वायतता
12. महत्वाकांक्षी
13. मानव मुखी
14. प्रतिबद्धता
© ASHISH COMMERCE CLASSES
THANK YOU.
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.
Thank you !