उद्यमिता विकास कार्यक्रम किसे कहते हैं ? Entrepreneurship Development Program

उद्यमिता विकास कार्यक्रम किसे कहते हैं ?
Entrepreneurship Development Program

udyamita vikas karyakram kya hai, udyamita vikas karykram kise kahte hai, उद्यमिता विकास कार्यक्रम किसे कहते हैं ? Entrepreneurship Development Progra
Udyamita Vikas Karyakram Kise Kahte hai

उद्यमिता विकास कार्यक्रम का अर्थ (Meaning of Entrepreneurship Development Program)


उद्यमिता विकास कार्यक्रम से आशय ऐसे कार्यक्रम से है जिसके माध्यम से वर्तमान उद्यमिता को प्रेरित करना, नए नए उद्यमियों की खोज करना, लोगों में उद्यमिता के प्रति जागरूकता फैलाना आदि कार्य किए जाते हैं जो पूर्णतः उद्यमिता के लिए ही होते हैं ।

उद्यमिता विकास की परिभाषा (Definition of Entrepreneurship Development Program)


प्रो. एन. पी. सिंह जी कहते हैं .... उद्यमिता विकास कार्यक्रम एक प्रक्रिया है जिसमें निम्न क्रियाएं संपन्न होती हैं ....

1. संभावित उद्यमियों में उद्यमिता की प्रेरणा जाग्रत करना ।
2. उद्यमीय गुणों तथा कौशल का विकास करना ।
3. दैनिक क्रियाओं में उद्यमीय व्यवहार उत्पन्न करना ।
4. उद्यमीय कार्यों के द्वारा उन्हें अपना उपक्रम स्थापित/विकसित करने में सहयोग प्रदान करना ।

उद्यमिता विकास कार्यक्रम एक ऐसा कार्यक्रम है जो कि किसी व्यक्ति के चातुर्य, अभिप्रेरण तथा क्षमताओं के विकास के लिए तैयार किया जाता है । ताकि वह व्यक्ति उद्यमिता की भूमिका को प्रभावी ढंग से निभा सके ।

उद्यमिता विकास कार्यक्रम के उद्देश्य (Objective of Entrepreneurship Development Program)


1. परियोजना/उत्पाद का चयन करना ।
2. उद्यमिता गुण/अभिप्रेरण को विकसित एवं शक्तिदायक बनाना ।
3. परियोजना तैयार करना ।
4. लघु उद्योग एवं लघु व्यवसाय से संबंधित पर्यावरण का विश्लेषण करना ।
5. प्राथमिक प्रबंधकीय चातुर्य को अर्जित करना ।
6. उद्यमी बनने के दोषों, गुणों की जानकारी देना ।
7. संभाव्य उद्यमियों की पहचान करना ।
8. संभाव्य उद्यमियों को शिक्षण एवं प्रशिक्षण देना ।


उद्यमिता विकास कार्यक्रम की भूमिका (Development of Entrepreneurial Development Program)


1. उद्यमिता के गुणों का विकास
2. गरीबी एवं बेरोजगारी का निवारण
3. संतुलित क्षेत्रीय विकास
4. औद्योगिक गंदी बस्तियों पर रोकथाम
5. स्थानीय उपलब्ध संसाधनों का उपयोग
6. सामाजिक तनाव में कमी ।
7. पूंजी निर्माण में सहायक ।
8. उपक्रम की स्थापना में सहायक ।
9. परियोजना के निरूपण में सहायक ।
10. परियोजना एवं उत्पाद के चयन में सहायक ।

© ASHISH COMMERCE CLASSES
THANK YOU.

Post a Comment

0 Comments

Close Menu