नवाचार किसे कहते हैं ? What is Innovation ?

नवाचार किसे कहते हैं ?
What is Innovation ?

navachar kise kahte hai in hindi, नवाचार किसे कहते हैं ? What is Innovation ? navachar kya hai, navachar ki paribhasha, navachar ka arth, navachar
Navachar Kise kahte Hai


नवाचार का अर्थ (Meaning of Innovation)


नवाचार एक रचनात्मक प्रक्रिया है, जिसके अंतर्गत नई तकनीक, नए विचार एवं नए ज्ञान की बदौलत नई वस्तुओं का निर्माण, नई प्रौद्योगिकी को लागू करना, नए अवसरों की खोज करना आदि शामिल हैं। इससे व्यवसाय में नवीनता बनी रहती है जो कर्मचारियों और खुद उद्यमी को भी कार्य करने में मदद करती है या प्रेरित करती है ।

नवाचार की परिभाषा (Definition of Innovation)


मैरी कौलटर कहते हैं कि .... नवाचार एक प्रक्रिया है जिसमें रचनात्मक विचार को लिया जाता है एवं उसे उपयोगी (विपरण योग्य) उत्पाद, सेवा अथवा प्रक्रिया में परिवर्तित किया जाता है । 

एलन अफूह के अनुसार :- ग्राहकों की आवश्यकता के नए उत्पाद तथा नवीन प्रौद्योगिकी एवं बाजार ज्ञान का उपयोग करना ही नवाचार है ।

नवाचार के लक्षण या विशेषताएं (Characteratics of Innovation)


1. नवाचार एक रचनात्मक प्रक्रिया है।
2. नवाचार एक व्यवस्थित प्रक्रिया है ।
3. नवाचार सृजनात्मक क्षमता का परिणाम है ।
4. नवीन बाजारों की खोज ।
5. ज्ञान एवं तकनीक का प्रयोग ।
6. नवाचार के माध्यम से नई, सस्ती एवं अच्छे किस्म के उत्पाद एवं सेवाएं उपलब्ध कराई जाती हैं ।  


© ASHISH COMMERCE CLASSES
THANK YOU.


Post a Comment

0 Comments

Close Menu