पूंजी संरचना किसे कहते हैं ?
What is Capital Structure ?
पूंजी संरचना से आशय किसी व्यवसाय की संपूर्ण पूंजी के स्वरूप से है । जिसमें व्यवसाय की दीर्घकालीन और अल्पकालीन पूंजी के स्वरूप का विवरण होता है । पूंजी संरचना को वित्तीय संरचना भी कहते हैं क्योंकि इससे हो व्यवसाय में वित्त कितना और किस मात्रा में है उसका पता चलता है ।
पूंजी संरचना के तत्व या विशेषताएं (Element or Features of Capital Structure)
1. लाभप्रदता (Profitability)
2. शोधनक्षमता (Solvency)
3. लोच (Flexibility)
4. रूढ़िवादी (Conservatism)
5. नियंत्रण (Control)
पूंजी संरचना को प्रभावित करने वाले तत्व (Factors affecting Capital Structure)
1. शक्तिशाली विनियोक्ताओं की आवश्यकता (Requirement of Potential Investors)
2. कंपनी के व्यवसाय की प्रकृति (Nature of Business of the Company)
3. मुद्रा बाजार की स्थिति (Condition of Money Market)
4. पूंजी निर्गमन पर व्यय (Capital Issue Expenses)
5. नियंत्रण की अभिलाषा (Desire to Retain Control)
6. पूंजी कलेवर की लोच (Elasticity of Capital Structure)
7. पूंजी मिलान (Capital Gearing)
8. तरलता (Liquidity)
9. सरलता (Simplicity)
10. कराधान (Taxation)
© ASHISH COMMERCE CLASSES
THANK YOU.
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.
Thank you !