महिला उद्यमी किसे कहते हैं ? (Women Entrepreneur in Hindi ?)

महिला उद्यमी किसे कहते हैं ?
Women Entrepreneur in Hindi ?

Mahila Udyami Kise Kahte hai in Hindi

महिला उद्यमी का परिचय (Introduction of Women Entrpreneurship)


 किसी भी देश के आर्थिक एवं सामाजिक उन्नति के लिए उस देश की महिलाओं की सहभागिता भी अति आवश्यक है । इसी सहभागिता के परिप्रेक्ष्य में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी कहते हैं कि .....

When the Women moves the family moves, the Village moves and cities moves and the nation also moves.

अर्थात जब कोई महिला आगे बढ़ती है, या उन्नति करती है तो उसका परिवार, उसका गांव, शहर सभी उन्नति करते हैं और उनके साथ - साथ देश भी उन्नति करता है ।

 इस कथन से इस बात की पुष्टि होती है कि किसी भी देश की उन्नति तभी सुनिश्चित है जब महिलाओं की उन्नति होगी । भारत के बारे में विश्व बैंक ने एक बार कहा था कि .....

भारत को गरीबी से ऊपर उठाने का निश्चित तथा एकमात्र तरीका देश की महिलाओं को शिक्षित करना तथा उनके जीवन स्तर को ऊंचा उठाना है ।

इस तरह से महिलाओं की सहभागिता पर ध्यान दिया जाय तो महिलाओं की सहभागिता उद्यम के क्षेत्र में महिला उद्यमी के रूप में अति आवश्यक हो जाता है ।

महिला उद्यमी से आशय किसी एकल महिला या महिलाओं के समूह के द्वारा जोखिम लेने के साथ व्यवसाय की स्थापना से है या स्थापित व्यवसाय में 51% या उससे अधिक की हिस्सेदारी, स्वामित्व, साझेदारी या नियंत्रण से है । साधारण भाषा में ऐसे समझा जा सकता है कि महिला उद्यमी से आशय उस महिला उद्यमी से है जो एक व्यवसायिक उपक्रम के प्रवर्तन की जोखिम उठाती है उसका प्रबंधन एवं संचालन करती है तथा नियंत्रण करती है । जिस व्यवसाय का संचालन उस महिला उद्यमी के द्वारा किया जाता है उसमें उसकी हिस्सेदारी 51% या उससे अधिक होती है ।

उदाहरण :- भारत की कल्पना सरोज, वंदना लूथरा, चन्द्रा कोचर, नैना लाल किडवई, एकता कपूर, सूचि मुखर्जी, ऋचा कर । चीन की विली दाई, अमेरिका की सारा ब्लैकली, ओपरा विनफ्रे आदि महिलाओं ने तकनीकी क्षेत्र, वित्तीय क्षेत्र, चिकित्सा क्षेत्र, फिल्म जगत, संचार क्षेत्र जैसे आदि क्षेत्रों में अपना एक अलग ही मकाम कायम किया है ।

महिला उद्यमी की विशेषताएं (Characterstics of Women Entrepreneur)


1. जोखिम
2. संगठन, प्रबंध एवं नियंत्रण
3. महिलाओं के लिए रोजगार सृजन 
4. मौलिक कल्पना शक्ति 
5. दृढ़ इच्छा शक्ति
6. कठोर परिश्रम करने की प्रवृत्ति

महिला उद्यमिता विकास के लिए सरकारी योजनाएं 


1. इंदिरा महिला योजना
2. इंदिरा महिला केंद्र
3. महिला विकास संगठन
4. उद्यमिता विकास कार्यक्रम
5. महिला विकास योजना
6. महिला स्मृति योजना 

वर्तमान सरकार की योजनाएं


1. महिला मुद्रा लोन योजना
2. महिला उद्यम निधि स्कीम
3. कल्याणी स्कीम
4. उद्योनी स्कीम
5. देना शक्ति स्कीम 
6. भारतीय महिला बैंक


© ASHISH COMMERCE CLASSES
THANK YOU.


Post a Comment

0 Comments

Close Menu