जोखिम किसे कहते हैं ?
What is Risk in Hindi
जोखिम का अर्थ एवं परिभाषा (Meaning of Risk in Hindi)
जोखिम से तात्पर्य व्यवसाय की उन्नति एवं विकास के लिए यह जानते हुए भी कि भविष्य अनिश्चित है, व्यवसाय में पूंजी, श्रम, योजना आदि का लगाना ही जोखिम कहा जाता है । व्यवसाय की शुरुआत से ही जोखिम भी शुरू हो जाता है । कहा जाता है जिस व्यवसाय में जोखिम अधिक होता है उस व्यवसाय का लाभ भी अधिक होता है । एक उद्यमी तो शुरू से इस भाव अर्थात इस निश्चय के साथ अपने व्यवसाय की शुरुआत करता है कि उसे व्यवसाय करना है तो जोखिम उठाना ही पड़ेगा । वरना उसका व्यवसाय ठीक ठीक चल नहीं पाएगा ।
एच. एफ. नाइट के अनुसार :- उद्यमी विशिष्ट व्यक्तियों के वे समूह हैं जो जोखिम उठाते हैं और अनिश्चितता का सामना करते हैं ।
इस परिभाषा के माध्यम से हम समझ सकते हैं कि किसी व्यवसाय में जोखिम का कितना महत्व है । प्रत्येक उद्यमी को जोखिम वहन करना ही पड़ता है यदि वह जोखिम नहीं लेता तो वह उद्यमी नहीं है । यदि भारत जैसे विकासशील देश की बात की जाय तो यहां बहुत सारे उद्यमी पहले भी थे और अब भी हैं । जैसे :- J.R.D. TATA, Mukesh Ambani, DhiruBhai Ambani, Azimji Prem ji, Kumar Mangalam Bidla, Gautam Adani आदि । इन सभी उद्यमियों में खास बात यह है कि जब इन्होंने ने अपने व्यवसाय की शुरुआत की तो जोखिम को प्रथम वरीयता दी । तभी तो वर्तमान समय में यह अपने अपने सेक्टर में शीर्ष पर हैं । Reliance Jio का ही उदाहरण ले लीजिए, यदि मुकेश अंबानी जी के द्वारा पहले ही 4G की परियोजना में विनियोग करने का जोखिम नहीं लिया गया होता तो शायद Reliance Jio आज संचार
एवं नेटवर्क के क्षेत्र में भारत में शीर्ष पर नहीं होता । इसी के संबंध में एक कहावत भी है कि ... '' व्यवसाय चातुर्य एवं जोखिम का खेल है जिसे प्रत्येक व्यक्ति नहीं खेल सकता । "
© ASHISH COMMERCE CLASSES
THANK YOU.
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.
Thank you !