ईटॉप विश्लेषण किसे कहते हैं ?
ETOP Analysis in Hindi
ईटॉप विश्लेषण से आशय संस्था की पर्यावरणीय एवं अवसरों की पार्श्विका विश्लेषण से है । इसके अंतर्गत संस्था की पर्यावरणीय चुनौतियों एवं अवसरों का विधिवत अध्ययन एवं विश्लेषण किया जाता है । जिससे संस्था के विकास के लिए भविष्य को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया जाता है ।
पर्यावरणीय एवं अवसरों की पार्श्विका विश्लेषण (Environmental Threats and Opportunity Profile Analysis)
1. पर्यावरणीय चुनौतियाँ (Environmental Threats) :-
1. ब्याज दरों में वृद्धि
2. कर के दरों में वृद्धि
3. आयत प्रतिबंध
4. निर्यात प्रतिबंध
5. मूल्य नियंत्रण
6. सरकार के द्वारा नवीन करों की घोषणा ।
7. उद्योगों का विस्तार
8. प्रतिद्वंदिता बढ़ जाना
9. उच्च तकनीक न होना ।
10. सरकार की प्रतिकूल नीतियाँ
2. अवसर (Opportunities) :-
उद्यम या व्यवसाय के अवसरों से तात्पर्य उन परिस्थितियों से है जिसके सहारे कोई संस्था अपने प्रतिद्वंदियों से प्रतिस्पर्धा में अधिक लाभ कमा सकती है । अवसर खोजने के लिए संस्था को अच्छी तरह से बाजार का विश्लेषण करना होता है । जिसमें सरकार की नीतियों के साथ - साथ प्रतिद्वंदियों की नीतियों का पता लगाना अति आवश्यक है ।
पर्यावरणीय अवसरों के कुछ उदाहरण निम्न हैं :-
1. ब्याज दरों में कमी ।
2. आयातों में प्रतिबंध लगाया जाना ।
3. निर्यातों पर से प्रतिबंध को हटाना ।
4. कर के दरों में कमी ।
5. निजी क्षेत्र को प्रोत्साहन
6. राष्ट्रीयकृत व्यवसायिक उपक्रमों का निजीकरण ।
7. संस्था के उत्पाद की मांग में वृद्धि ।
8. प्रतियोगिता कम होना या प्रतियोगिता से निपटने के लिए एक सुनियोजित योजना का होना ।
© ASHISH COMMERCE CLASSES
THANK YOU.
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.
Thank you !