ईटॉप विश्लेषण किसे कहते हैं ? ETOP Analysis in Hindi

ईटॉप विश्लेषण किसे कहते हैं ?
ETOP Analysis in Hindi

etop vishleshan kise kahte hai in hindi, ईटॉप विश्लेषण किसे कहते हैं  ETOP Analysis in Hindi, etop vishleshan kya hai, etop vishleshan hindi me batey
Etop Vishleshan kise Kahte Hai



ईटॉप विश्लेषण से आशय संस्था की पर्यावरणीय एवं अवसरों की पार्श्विका विश्लेषण से है । इसके अंतर्गत संस्था की पर्यावरणीय चुनौतियों एवं अवसरों का विधिवत अध्ययन एवं विश्लेषण किया जाता है । जिससे संस्था के विकास के लिए भविष्य को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया जाता है ।

पर्यावरणीय एवं अवसरों की पार्श्विका विश्लेषण (Environmental Threats and Opportunity Profile Analysis)


1. पर्यावरणीय चुनौतियाँ (Environmental Threats) :- 


1. ब्याज दरों में वृद्धि 
2. कर के दरों में वृद्धि
3. आयत प्रतिबंध
4. निर्यात प्रतिबंध
5. मूल्य नियंत्रण
6. सरकार के द्वारा नवीन करों की घोषणा ।
7. उद्योगों का विस्तार 
8. प्रतिद्वंदिता बढ़ जाना 
9. उच्च तकनीक न होना ।
10. सरकार की प्रतिकूल नीतियाँ


2. अवसर (Opportunities) :-


उद्यम या व्यवसाय के अवसरों से तात्पर्य उन परिस्थितियों से है जिसके सहारे कोई संस्था अपने प्रतिद्वंदियों से प्रतिस्पर्धा में अधिक लाभ कमा सकती है । अवसर खोजने के लिए संस्था को अच्छी तरह से बाजार का विश्लेषण करना होता है । जिसमें सरकार की नीतियों के साथ - साथ प्रतिद्वंदियों की नीतियों का पता लगाना अति आवश्यक है ।

पर्यावरणीय अवसरों के कुछ उदाहरण निम्न हैं :- 

1. ब्याज दरों में कमी ।
2. आयातों में प्रतिबंध लगाया जाना ।
3. निर्यातों पर से प्रतिबंध को हटाना ।
4. कर के दरों में कमी ।
5. निजी क्षेत्र को प्रोत्साहन
6. राष्ट्रीयकृत व्यवसायिक उपक्रमों का निजीकरण ।
7. संस्था के उत्पाद की मांग में वृद्धि ।
8. प्रतियोगिता कम होना या प्रतियोगिता से निपटने के लिए एक सुनियोजित योजना का होना ।


© ASHISH COMMERCE CLASSES
THANK YOU.

Post a Comment

0 Comments

Close Menu