बाह्य पर्यावरण विश्लेषण किसे कहते हैं ? External Environment Analysis in Hindi

बाह्य पर्यावरण विश्लेषण किसे कहते हैं ? 
External Environment Analysis in Hindi

bahya paryavaran vishleshan kise kahte hai in hindi, बाह्य पर्यावरण विश्लेषण किसे कहते हैं ?  External Environment Analysis in Hindi, bahya paryavaran
Bahya Paryavaran Vishleshan Kise kahte hai

बाह्य पर्यावरण विश्लेषण का अर्थ (Meaning of External Environment Analysis) 


उद्यम या व्यवसाय के दृष्टिकोण से बाह्य पर्यावरण विश्लेषण से तात्पर्य व्यवसाय के बाहरी क्रियाकलापों के अध्ययन से है । इसके अंतर्गत व्यवसायी या उद्यमी या उद्यम के किसी कर्मचारी के द्वारा व्यवसाय के बाहरी वातावरण जैसे सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक, तकनीकी आदि का अध्ययन किया जाता है जिससे व्यवसाय के विकास के लिए भविष्य को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिए जा सकें ।

परिभाषा :- बाह्य पर्यावरण विश्लेषण एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके अंतर्गत व्यवसायिक संगठन को प्रभावित करने वाले बाहरी घटकों का विश्लेषण किया जाता है । इन घटकों पर व्यवसायी या उद्यमी का कोई नियंत्रण नहीं होता है ।

बाह्य वातावरण को प्रभावित करने वाले घटक (Factor affecting external Environment Analysis)


1. सामाजिक घटक
2. आर्थिक घटक
3. तकनीकी अथवा प्रौद्योगिकी घटक
4. प्रतियोगी घटक
5. राजनैतिक घटक
6. आपूर्तिकर्ता घटक
7. ग्राहक 
8. वैधानिक घटक
9. पर्यावरणीय घटक


बाह्य पर्यावरणीय विश्लेषण की तकनीकें (Techniques of Exrernal Environment Analysis)

1. स्वाॅट विश्लेषण (SWOT Analysis)
2. ईटॉप विश्लेषण (ETOP Analysis)

© ASHISH COMMERCE CLASSES
THANK YOU.


Post a Comment

0 Comments

Close Menu