उद्यमिता किसे कहते हैं ?
(What is Entrepreneurship ?)
उद्यमिता का अर्थ :- Meaning Of Entrepreneurship
उद्यमी के द्वारा किए जाने वाले कार्य उद्यमिता की श्रेणी में आते हैं । जैसे:- जोखिम वहन करना, नेतृत्व करना, नवाचार करना, अनिश्चितताओं का सामना करना आदि । इस प्रकार यह समझा जा सकता है कि उद्यमिता से आशय व्यवसाय से जुड़े उन तमाम कार्यों से है जो किसी भी व्यवसाय को स्थायित्व प्रदान करते हैं । जिसमें जोखिम वहन करना, साहस, अनिश्चितताओं का सामना, नेतृत्व करना , नवाचार करना आदि शामिल हैं ।
उद्यमिता की परिभाषा (Definition of Entrepreneurship)
जोसेफ ए. शुम्पीटर के अनुसार :- उद्यमिता एक नवाचार कार्य है । यह स्वामित्व की अपेक्षा नेतृत्व कार्य है ।
पीटर एफ. ड्रकर के अनुसार :- व्यवसाय के अवसरों को अधिकाधिक करना है । वास्तव में उद्यमिता कृत्य की यही संक्षिप्त परिभाषा है ।
रॉबिंसन तथा कौलटर के अनुसार :- उद्यमिता वह प्रक्रिया है जिसमें व्यक्ति अथवा व्यक्तियों का समूह अपने नियंत्रण के अधीन संसाधनों की परवाह किए बिना उपयोगिता का सृजन तथा नवाचार द्वारा विकास के अवसरों की खोज करने में समय एवं धन की जोखिम उठाता है ।
उद्यमिता की विशेषताएं अथवा प्रकृति (Charactersti or Nature of Entrepreneurship)
1. उद्यमिता सृजनात्मक प्रक्रिया है ।
2. उद्यमिता नवाचार योग्यता है ।
3. उद्यमिता एक प्रेरणात्मक क्रिया है ।
4. उद्यमिता एक सार्वभौमिक क्रिया है ।
5. उद्यमिता जोखिम वहन करने की क्षमता है ।
उद्यमिता का महत्व (Importance of Entrepreneurship)
1. नवाचारों को प्रोत्साहन
2. संसाधनों का अनुकूलतम उपयोग
3. तीव्र आर्थिक विकास
4. सफल इकाइयों की स्थापना
5. आधुनिक आर्थिक विकास का चक्र
6. पूंजी निर्माण में योगदान
© ASHISH COMMERCE CLASSES
THANK YOU.
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.
Thank you !