उद्यमी किसे कहते हैं ?
(Who is Entrepreneur in Hindi)
![]() |
Udyami Kise Kahte Hai - Entrepreneur Hindi |
उद्यमी का अर्थ (Meaning of Entrepreneur)
उद्यमी शब्द का उद्भव उद्यम माना जा सकता है । जिसका अर्थ होता है मेहनत या व्यवसाय । इसलिए हम साधारण भाषा में कह सकते हैं कि वह व्यक्ति जो अपनी मेहनत से व्यवसाय करता है वह उद्यमी है । सामान्य तौर पर उद्यमी उसे कहा जाता है जिसमें जोखिम वहन करने की क्षमता, नेतृत्व, प्रबंधन, नवाचार, नियोजन, सुनियोजित संचार आदि विशेष गुण हों । जो व्यक्ति ऐसा नहीं है वह कभी भी उद्यमी नहीं हो सकता ।
महान अर्थशास्त्री मार्शल के अनुसार :- उद्यमी किसी उद्योग का कप्तान होता है क्योंकि वह जोखिम एवं अनिश्चितता का केवल वाहक नहीं होता बल्कि एक प्रबंधक, भविष्यदृष्टा, नवीनतम उत्पादन विधियों का अविष्कारक तथा किसी देश के आर्थिक ढांचे का निर्माता भी होता है ।
उद्यमी की परिभाषा (Definition of Entrepreneur)
उद्यमिता पर विभिन्न विद्वानों एवं अर्थशास्त्रियों के भिन्न भिन्न दृष्टिकोण हैं । जिसके फलस्वरूप उद्यमी की भिन्न भिन्न परिभाषाएं भी हैं । इन परिभाषाओं को निम्न भागों में इस प्रकार से बांटा गया है ।
(I) परंपरागत अर्थव्यस्था में (In Traditional Economy)
(II) विकासशील अर्थव्यवस्था में (In Developing Economy)
(III) विकसित अर्थव्यवस्था में (In Developed Economy)
(I) परंपरागत अर्थव्यस्था में (In Traditional Economy) :- परंपरागत अर्थव्यस्था की परिभाषा के अनुसार उद्यमी को जोखिम वहन करने वाला व्यक्ति माना गया है अर्थात जो व्यक्ति जोखिम वहन करेगा वह उद्यमी कहलाएगा । अतएव इस परंपरागत अर्थव्यस्था को ध्यान में रखते हुए निम्न परिभाषाएं दी गई हैं ।
1. एच. एफ. नाइट के अनुसार :- उद्यमी विशिष्ट व्यक्तियों के वे समूह हैं जो जोखिम उठाते हैं और अनिश्चितता का सामना करते हैं ।
(II) विकासशील अर्थव्यवस्था में (In Developing Economy) :- विकासशील देशों की अर्थव्यवस्था के अनुरूप इस परिभाषा को आकार दिया गया है । जहां उद्यमी प्रवर्तक, संगठनकर्ता एवं समन्वयकर्ता आदि गुणों से युक्त होता है। इस विचारधारा के अनुसार ऐसा व्यक्ति जो किसी व्यवसाय के बारे में अपने मस्तिष्क में विचार उत्पन्न करता है तथा उस विचार को व्यवहारिक रूप देने के लिए आवश्यक संसाधनों को एकत्रित करने के साथ साथ जोखिम उठाने का काम भी करता है ।
अल्फ्रेड मार्शल के अनुसार :- उद्यमी वह व्यक्ति है जो जोखिम उठाने का साहस करता है जो किसी कार्य के लिए आवश्यक पूंजी एवं श्रम की व्यवस्था करता है, जो इसकी सामान्य योजना बनाता है तथा जो उसकी सूक्ष्म से सूक्ष्म बातों का निरीक्षण करता है ।
(III) विकसित अर्थव्यवस्था में (In Developed Economy) :- विकसित देशों जैसे अमेरिका, रूस, जापान आदि में उद्यमी पेशेवर व्यक्ति होते हैं जिसके फलस्वरूप इनके कार्य अत्यंत विशिष्ट, व्यापक एवं जटिल होते हैं ।
जोसेफ शुम्पीटर के अनुसार :- उद्यमी वह व्यक्ति है जो किसी अवसर पर की पूर्व कल्पना करता है और किसी नवीन उत्पाद, नवीन उत्पादन विधि, नए बाजार, नए कच्चे माल के स्रोत अथवा उत्पादन घटकों का नया संयोजन करता है ।
उद्यमी के लक्षण या विशेषताएं :- Characterstics of Entrepreneur)
1. उद्यमी जोखिम वहन करता है ।
2. उद्यमी व्यक्ति या व्यक्तियों का समूह होता है ।
3. उद्यमी नेतृत्वकर्ता होता है ।
4. उद्यमी निर्णायक होता है ।
5. उद्यमी योजनाओं का निर्माता होता है ।
6. उद्यमी नवाचारी होता है ।
7. उद्यमी अभिप्रेरक होता है ।
8. उद्यमी पेशेवर व्यक्ति होता है ।
9. उद्यमी दूरदृष्टि वाला व्यक्ति होता है ।
10. उद्यमी साहसी होता है ।
© ASHISH COMMERCE CLASSES
THANK YOU.
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.
Thank you !