सांयोगिक अनुबंध किसे कहते हैं ? What is Contingent Contract in Hindi ?

सांयोगिक अनुबंध किसे कहते हैं ?
What is Contingent Contract in Hindi ?

सांयोगिक अनुबंध किसे कहते हैं  What is Contingent Contract in Hindi  sanyogik anubandh kise kahte hai, what is contingent contract in hindi, sayogik
What is Contingent Contract in Hindi 

सांयोगिक अनुबंध का अर्थ एवं परिभाषा  :- Meaning & Definition of Contingent 


संयोगिक से तात्पर्य संयोग या फिर किसी अनिश्चित घटना से है । इसलिए संयोगिक अनुबंध के संदर्भ में कहा जा सकता है कि यह एक ऐसा अनुबंध है जो संयोग या किसी अनिश्चितकालीन घटना पर पूर्णतः निर्भर होता है न कि किसी पक्षकार पर ।

भारतीय अनुबंध अधिनियम की धारा 31 के अनुसार संयोगिक अनुबंध ऐसा अनुबंध है, जो किसी ऐसी घटना के घटित होने या न होने पर, जो कि किसी अनुबंध के समपाश्विक हो किसी कार्य को करने अथवा न करने का अनुबंध है ।

उदाहरण :- A एक व्यापारी है जो B से इस बात पर अनुबंध करता है, कि B के गोदाम में आग लग जाता है, तो वह उसे 50,000 देगा । यह अनुबंध यह एक संयोगिक अनुबंध है जो भविष्य में किसी घटना के होने या न होने पर निर्भर है ।

संयोगिक अनुबंध के आवश्यक लक्षण (Essential Features of Contingent Contract)


1. अनुबंध का होना भविष्य की किसी घटना पर निर्भर करता है ।
2. किसी कार्य को करने या न करने का अनुबंध ।
3. अनिश्चित घटना पर निर्भर होना ।
4. संयोगिक घटना अनुबंध के समपाश्विक होनी चाहिए ।
5. संयोगिकता पर आधारित अनुबंध किसी व्यक्ति के कार्यों पर निर्भर करता है ।
6. घटना का घटित होना किसी की इच्छा पर निर्भर नहीं करता ।


संयोगिक अनुबंधों की प्रवर्तनीयता संबंधी नियम (Rules regarding the performance or Enforcement of a Contingent Contract)


1. किसी भावी अनिश्चित घटना के घटने पर निर्भर ।
2. किसी भावी अनिश्चित घटना के न घटने पर निर्भर ।
3. किसी भावी व्यक्तिगत कार्य या किसी व्यक्ति के जीवित रहने की असंभवता 
4. अनिश्चित घटना का निश्चित समय में घटना ।
5. असंभव घटना के घटित होने पर आधारित ।

© ASHISH COMMERCE CLASSES
THANK YOU.

Post a Comment

0 Comments

Close Menu