सांयोगिक अनुबंध किसे कहते हैं ?
What is Contingent Contract in Hindi ?
![]() |
What is Contingent Contract in Hindi |
सांयोगिक अनुबंध का अर्थ एवं परिभाषा :- Meaning & Definition of Contingent
संयोगिक से तात्पर्य संयोग या फिर किसी अनिश्चित घटना से है । इसलिए संयोगिक अनुबंध के संदर्भ में कहा जा सकता है कि यह एक ऐसा अनुबंध है जो संयोग या किसी अनिश्चितकालीन घटना पर पूर्णतः निर्भर होता है न कि किसी पक्षकार पर ।
भारतीय अनुबंध अधिनियम की धारा 31 के अनुसार संयोगिक अनुबंध ऐसा अनुबंध है, जो किसी ऐसी घटना के घटित होने या न होने पर, जो कि किसी अनुबंध के समपाश्विक हो किसी कार्य को करने अथवा न करने का अनुबंध है ।
उदाहरण :- A एक व्यापारी है जो B से इस बात पर अनुबंध करता है, कि B के गोदाम में आग लग जाता है, तो वह उसे 50,000 देगा । यह अनुबंध यह एक संयोगिक अनुबंध है जो भविष्य में किसी घटना के होने या न होने पर निर्भर है ।
संयोगिक अनुबंध के आवश्यक लक्षण (Essential Features of Contingent Contract)
1. अनुबंध का होना भविष्य की किसी घटना पर निर्भर करता है ।
2. किसी कार्य को करने या न करने का अनुबंध ।
3. अनिश्चित घटना पर निर्भर होना ।
4. संयोगिक घटना अनुबंध के समपाश्विक होनी चाहिए ।
5. संयोगिकता पर आधारित अनुबंध किसी व्यक्ति के कार्यों पर निर्भर करता है ।
6. घटना का घटित होना किसी की इच्छा पर निर्भर नहीं करता ।
संयोगिक अनुबंधों की प्रवर्तनीयता संबंधी नियम (Rules regarding the performance or Enforcement of a Contingent Contract)
1. किसी भावी अनिश्चित घटना के घटने पर निर्भर ।
2. किसी भावी अनिश्चित घटना के न घटने पर निर्भर ।
3. किसी भावी व्यक्तिगत कार्य या किसी व्यक्ति के जीवित रहने की असंभवता
4. अनिश्चित घटना का निश्चित समय में घटना ।
5. असंभव घटना के घटित होने पर आधारित ।
© ASHISH COMMERCE CLASSES
THANK YOU.
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.
Thank you !