कपट या धोखा किसे कहते हैं ? What is Fraud in Hindi ?

कपट या धोखा किसे कहते हैं ?
What is Fraud in Hindi ?

Kapat ksise kahte hai Hindi


कपट या धोखे का अर्थ - Meaning of Fraud in Hindi


कपट या धोखे से तात्पर्य जानबूझकर किए गए मिथ्याचार से है । जब एक पक्षकार के द्वारा दूसरे पक्षकार को धोखा देने के उद्देश्य से गलत बातों का सहारा लिया जाता है, या इस कारण उससे अनुबंध किया जाता है तो उसे कपट या धोखा कहा जाता है ।

भारतीय अनुबंध अधिनियम की धारा 17 के अनुसार :- 

 "धोखाधड़ी" का अर्थ है और इसमें निम्नलिखित में से कोई भी कार्य शामिल है जो किसी पक्ष द्वारा अनुबंध के लिए किया गया है, या उसकी मिलीभगत से, या उसके एजेंट द्वारा, किसी अन्य पार्टी को या उसके एजेंट को धोखा देने के इरादे से, या उसे इसमें प्रवेश करने के लिए प्रेरित करने के लिए शामिल है । अनुबंध:-

(1) सुझाव, एक तथ्य के रूप में, जो सच नहीं है, जो इसे सच नहीं मानता है;

(2) तथ्य का ज्ञान या विश्वास रखने वाले व्यक्ति द्वारा किसी तथ्य को सक्रिय रूप से छिपाना;

(3) इसे पूरा करने के इरादे के बिना किया गया वादा;

(4) धोखा देने के लिए उपयुक्त कोई अन्य कार्य;

(5) ऐसा कोई कार्य या चूक जिसे कानून विशेष रूप से कपटपूर्ण घोषित करता है।


कपट या धोखाधड़ी के महत्वपूर्ण तत्व - (Essential Elements of Fraud)


धोखाधड़ी के संदर्भ में निम्न महत्वपूर्ण तत्व इस प्रकार से हो सकते हैं ।

1. धोखाधड़ी के दौरान जिन बातों को या सुझावों को बल देकर कहा जाता है वे सभी झूठे होते हैं ।
2. सच्चाई या तथ्य को जानबूझकर छिपाया जाता है ।
3. धोखाधड़ी के झूठा वादे उत्तरदायी हैं । 
4. धोखाधड़ी के दौरान किए जाने वाले सारे कार्य या की जाने वाली सारी बातें विशेष रूप से धोखा देने के उद्देश्य से किए जाते हैं या की जाती हैं ।
5. यदि किसी कार्य या कार्य में चूक को कानून धोखाधड़ी करार देता है तो उसे कपट या धोखा ही माना जायेगा
6. धोखाधड़ी के दौरान जिन बातों को या सुझावों को बल देकर कहा जाता है वे सभी सत्य से जुड़े होते हैं या किसी न किसी तथ्यों से जुड़े होते हैं ।
7. इसमें एक पक्षकार धोखे का शिकार होता है ।
8. धोखाधड़ी के दौरान जिन बातों को या सुझावों को बल देकर कहा जाता है उनसे नुकसान होता है ।


© ASHISH COMMERCE CLASSES
THANK YOU.

Post a Comment

0 Comments

Close Menu