ठहराव किसे कहते हैं ? परिचय, परिभाषाएं, लक्षण, प्रकार (Agreement in Hindi)

 ठहराव किसे कहते हैं ?  
(Agreement in Hindi)

ठहराव किसे कहते हैं ? परिचय, परिभाषाएं,  लक्षण,  प्रकार (Agreement in Hindi), agreement kise kahte hai, agreement hindi me, contract act 1872 inhindi`
Thahrav Kise Kahte Hai in Hindi

ठहराव का परिचय :-  Introduction of Agreement in Hindi


किसी भी अनुबंध के लिए जब एक पक्षकार दूसरे पक्षकार के समक्ष प्रस्ताव रखता है और दूसरा पक्षकार नियमों एवं शर्तों के साथ उसके प्रस्ताव को स्वीकार कर लेता है तो इस स्थिति को ठहराव कहा जाता है । 
अर्थात किसी निर्णय पर दो या दो से अधिक पक्षकारों की सहमति ही ठहराव है ।
भारतीय अनुबंध अधिनियम में ठहराव की अपनी अहम भूमिका है, क्योंकि ठहराव ही किसी अनुबंध को आधारभूत स्तंभ हैं। भारतीय अनुबंध अधिनियम के अनुसार एक ठहराव का राजनियम द्वारा प्रवर्तनशीलता अति आवश्यक है । .

ठहराव की परिभाषाएं :- Definitions of Agreement in Hindi


1. पोलाक के अनुसार :- ठहराव एक या एक से अधिक पक्षकार या पक्षकारों के लिए कार्य करने या ना करने का चिंतन है ।.

2. लीक के अनुसार :- ठहराव से आशय दो या दो व्यक्तियों के बीच सहमति से है । जो विषय - वस्तु के संबंध में एकमत होते हैं ।

3. भारतीय अनुबंध अधिनियम की धारा 2(e) के अनुसार :- प्रत्येक वचन या वचनों का प्रत्येक समूह जो एक दूसरे का प्रतिफल हो, ठहराव कहलाता है ।.

ठहराव, संक्षेप में ....
ठहराव = प्रस्ताव + स्वीकृति

ठहराव के लक्षण :- Feature of Agreement in Hindi


1. दो या दो से अधिक पक्षकार 
2. पारस्परिक सहमति 
3. वैधानिक संबंध 
4. पारस्परिक संवहन (संचार)
5. परिणाम
6. प्रस्ताव एवं स्वीकृति

ठहराव के प्रकार :- Types of Agreement in Hindi


1. वैधानिक ठहराव (Legal Agreement)
2. अवैध ठहराव (Illegal Agreement)
3. व्यर्थ ठहराव (Void Agreement)
4. व्यर्थनीय ठहराव (Voidable Agreement)
5. स्पष्ट ठहराव (Express Agreement)
6. गर्भित ठहराव (Implied Agreement)


© ASHISH COMMERCE CLASSES
THANK YOU. 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu