पूर्वाधिकार अंशों का शोधन किसे कहते हैं ?
Redemption of Preference Shares in Hindi
![]() |
Purvadhikaar Anshon ka Shodhan Hindi me |
पूर्वाधिकार अंशों का शोधन :- Redemption of Preference Shares in Hindi
कंपनी अधिनियम, 2013 की धारा 55 के अनुसार पूर्वाधिकार अंशों के शोधन बारे में निम्न विधान हैं :-
1. शोधन का स्रोत :- पूर्वाधिकार अंशों का शोधन या तो कंपनी के उस लाभ से हो सकता है जो लाभांस के लिए उपलब्ध हो या नए अंशों के निर्गमन से ।
2. पूर्णदत्त अंशों का ही शोधन :- ऐसे किसी अंशों का शोधन किया जा सकता जो पूर्ण चुकता न हो ।
3. पूंजी शोधन कोष का प्रावधान :- जब पूर्वाधिकार अंशों का शोधन कंपनी के लाभों से करने हेतु प्रस्तावित किया जाएगा, तो ऐसे लाभों में से शोधन किए जाने वाले अंशों की मूल राशि (Nominal amount) के बराबर राशि पूंजी शोधन कोष नामक एक अलग खाते में हस्तांतरित कर दिया जाएगा ।
4. शोधन पर प्रीमियम की व्यवस्था :- कंपनी के अंशों के शोधन की व्यवस्था कंपनी के पूर्व लाभों से की जाएगी । इसके अलावा शोधन पर प्रीमियम की व्यवस्था कंपनी के प्रतिभूति प्रीमियम खाते से भी की जा सकती है ।
5. नए पूर्वाधिकार अंशों से परिवर्तन :- यदि कंपनी पूर्वाधिकार अंशों के शोधन की व्यवस्था लाभासों से नहीं कर पाएगी, तो निम्न बातों को ध्यान में रखते हुए उस पर लाभांश सहित शोधित अंशों के बराबर शोध्य पूर्वाधिकार अंश जारी कर सकती है ।
(a) 3/4 अंशधारकों की सहमति
(b) ट्रिब्यूनल की सहमति
6. पूंजी शोधन कोष का प्रयोग :- कंपनी के पूंजी शोधन कोष का प्रयोग कंपनी के पूर्णदत्त बोनस अंशों के निर्गमन में ही किया जा सकता है ।
7. शोधन की शर्तें :- एक कंपनी अपने पूर्वाधिकार अंशों का शोधन निर्गमन की शर्तों पर या अधिनियम की धारा 48 के अंतर्गत पूर्वाधिकार अंशधारियों द्वारा अनुमोदित परिवर्तित अंशों के आधार पर कर सकती है । यह शोधन निम्न स्थितियों में जा सकता है :-
(a) एक निश्चित समय पर या एक विशिष्ट घटना होने पर ।
(b) कंपनी के विकल्प पर किसी समय, या
(c) अंशधारियों के विकल्प पर किसी समय ।
8. आधारभूत संरचना वाली कंपनियों में शोधन की व्यवस्था :- आधारभूत संरचना को स्थापित करने में लगी कंपनियों की दशा में कंपनी 20 वर्ष से अधिक अवधि के पूर्वाधिकार अंश निर्गमित कर सकती है, लेकिन यह अवधि 30 वर्ष से अधिक नहीं हो सकती । इसमें भी 20 वर्ष के पश्चात अर्थात् 21वें वर्ष से प्रति वर्ष ऐसे अंशों के कम से कम 10% का पूर्वाधिकार अंशधारियों के विकल्प पर आनुपातिक आधार पर शोधन किया जाएगा ।
पूर्वाधिकार अंशों के शोधन की विधियां (Methods Of Redemption Of Preference Shares)
1. विभाज्य लाभों में से पूर्वाधिकार अंशों का शोधन (Redemption Of Preference Shares out of Divisible Profits)
2. नए अंशों के निर्गमन के द्वारा पूर्वाधिकार अंशों का शोधन (Redemption of Preference Shares by Issue of Fresh Shares)
3. लाभों में से अंशतः और नए अंशों के निर्गमन के द्वारा अंशतः शोधन (Redemption partly out of Profits and Partly by issue of new Shares)
4. परिर्वतन द्वारा शोधन (Redemption by Conversion)
© ASHISH COMMERCE CLASSES
THANK YOU.
1 Comments
Especia Associates is one of the leading Financial Advisors & Consultants company In India. Professionals who are talented, ethical, and committed have never been more in demand in today's complex global economy. The best Chartered Accountant in India use unrivalled knowledge, skill, and commitment to help businesses, organisations, individuals, and communities achieve their financial and strategic goals with rigour, integrity, and vision. if you need CA Services call 9310165114 or visit us CA Services
ReplyDeletePlease do not enter any spam link in the comment box.
Thank you !