प्रारंभिक सार्वजनिक आमंत्रण किसे कहते हैं ?
Initial Public Offer in Hindi
प्रारंभिक सार्वजनिक आमंत्रण का अर्थ :- Meaning of Initial Public Offer in Hindi
जब कभी कंपनी का निर्माण होता है, तो कंपनी को पूंजी की आवश्यकता होती है । पूंजी इकट्ठा करने के लिए कंपनी अंश जारी करती है । जब कंपनी अंश जारी करती है, जनता को प्रविवरण के मध्यम से उन्हें अंश लेने के आमंत्रित करती है । इसी आमंत्रण को प्रारंभिक सार्वजनिक आमंत्रण कहते हैं ।
प्रारंभिक सार्वजनिक आमंत्रण की प्रक्रिया (Procedure of Initial Public Offer) :-
कंपनी के निदेशकों द्वारा सफल आवेदकों को अंशों को देने को आबंटन कहते हैं । जनता के द्वारा अंशों के लिए दिए गए आवेदन को प्रस्ताव (Proposal) कहते हैं । कंपनी के निदेशकों द्वारा प्रस्ताव को पूर्णतः स्वीकार किया जा सकता है या पूर्णतः अस्वीकृत किया जा सकता है या अंशतः स्वीकार किया जा सकता है ।
कंपनी के निदेशकों द्वारा प्रस्ताव को स्वीकार कर लेने के बाद सफल आवेदनों को आबंटन का पत्र (Letter of Allotment) भेज दिया जाता है । आबंटन के पत्र में आबंटित अंशों की संख्या और आबंटन की राशि दी हुई रहती है । अंशधारी आबंटन की राशि तथा इसके बाद शेष अदत्त राशि मांग करने पर देने के लिए उत्तरदायी होते हैं । उन आवेदकों को, जिन्हें कि अंशों का आबंटन नहीं किया जा सका है, खेद पत्र (Letter of regret) के साथ आवेदन की राशि वापस कर दी जाती है ।
© ASHISH COMMERCE CLASSES
THANK YOU.
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.
Thank you !