अधिकार अंश किसे कहते हैं ?
Right Share in Hindi
![]() |
Adhikaar Ansh Kise Kahte Hai |
अधिकार अंशों के निर्गमन का अर्थ :- Meaning of Right Shares in Hindi
अधिकार अंश वे अंश हैं जो निर्गमन के समय कंपनी के वर्तमान अंशधारियों को यह अधिकार देते हैं, कि जब कंपनी अपनी पार्थित पूंजी को बढ़ाने के उद्देश्य से नए अंश जारी करे तो सबसे पहले उन अंशों को लेने का अधिकार वर्तमान अंशधारियों को प्राप्त हो ।
कंपनी अधिनियम , 2013 की धारा 62 के अनुसार :- यदि एक कंपनी अंशों के नवीन निर्गमन द्वारा अपनी पार्थित पूंजी (Subscribed Capital) को बढ़ाना चाहती है, तो उसे अपने नए अंशों को अपने विद्यमान समता अंशधारियों को उनके द्वारा धारित अंशों के अनुपात में खरीदनें के लिए आमंत्रित करना होगा । इस निर्गमन को अधिकार अंशों का निर्गमन कहते हैं ।
विद्यमान समता अंशधारीगण इस आमंत्रण की एक पूर्व निश्चित तिथि तक इसे ....
1. स्वीकार कर सकते हैं (स्वयं खरीद सकते हैं)
2. अस्वीकृत कर सकते हैं...या
3. अपने अधिकार को बेच सकते हैं...(किसी अन्य के पक्ष में हस्तांतरित कर सकते हैं ।
अधिकार अंशों का निर्गमन :- Issue of Right Shares in Hindi
कंपनी अधिनियम 2013 की धारा 62, अतिरिक्त पूंजी के निर्गमन अथवा अधिकार अंशों के निर्गमन के संबंध में प्रावधान गठित करती है ।
यदि एक सार्वजनिक कंपनी अपनी अधिकृत पूंजी (Authorised Capital) की सीमाओं के अंतर्गत अपनी पार्थित पूंजी (Subscribed Capital) में वृद्धि करना चाहती है, तो वह समामेलन के दो वर्ष बाद अथवा प्रथम अंशों के आबंटन की तिथि से एक वर्ष बाद दोनों में जो पहली तिथि हो, अतिरिक्त अंश पूंजी का आवेदन कर सकती है ।
इस संबंध में कंपनी का यह वैधानिक दायित्व है कि वह नए अतिरिक्त अंशों का निर्गमन सर्वप्रथम विद्यमान अंशधारियों को ही प्रस्तावित करे और उनके द्वारा धारण किए गए अंशों के अनुपात में इन अंशों का आबंटन करे । इस संबंध में अंशधारियों को यह विकल्प प्राप्त होता है, कि वे इन अंशों को स्वीकार करें या अस्वीकार करें या त्याग दें ।
अधिकार अंशों का निर्गमन सममूल्य पर, प्रीमियम पर या कटौती पर किया जा सकता है । इन अंशों के लिए भुगतान राशि एकमुश्त ली जा सकती है अथवा किस्तों में मांगी जा सकती है ।
अधिकार का मूल्यांकन (Value of Right)
New Shares / Total Shares (Old + New) × (Market Price of old one share - Issue Price of new on share)
अथवा (Or)
Market Price of existing one share - Market Price of existing shares + Issue Price of New Right Shares / No. Of Existing shares + No. Of rights shares
© ASHISH COMMERCE CLASSES
THANK YOU.
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.
Thank you !