स्थानापन्न प्रविवरण का अर्थ :- Meaning of Statement in lieu of Prospectus in Hindi

 स्थानापन्न प्रविवरण का अर्थ  :- 
Statement in lieu of Prospectus in Hindi



स्थानापन्न प्रविवरण का अर्थ  :- Meaning of Statement in lieu of Prospectus in Hindi

 अंश पूंजी वाली सभी सार्वजनिक कंपनियों को स्थापना के समय अंश जारी करने के लिए प्रविवरण जारी करना होता है । परंतु जो कंपनियां कोई भी प्रविवरण निर्गमित नहीं निर्गमित करना चाहतीं, तो इस स्थिति में वह कंपनियां तब तक अपने अंशों तथा ऋणपत्रों का आबंटन (Allotment) नहीं कर सकती हैं जब तक प्रथम आबंटन से कम से कम तीन दिन पहले कंपनी रजिस्ट्रार के पास एक ऐसा दस्तावेज न भेज दे जो प्रविवरण के स्थान पर भेजा या दिया जा रहा है । कंपनी के द्वारा प्रविवरण के स्थान पर रजिस्ट्रार को भेजे गए उस दस्तावेज को ही ' स्थानापन्न प्रविवरण (Statement in lieu of Prospectus) कहा जाता है ।

कंपनी के द्वारा भेजे गए इस विवरण में अधिकृत पूंजी तथा इसका अंशों में विभाजन, प्रारंभिक व्ययों की मात्रा, क्रय की गई संपत्ति का प्रतिफल, महत्वपूर्ण अनुबंधों का विवरण आदि बातों का उल्लेख रहता है ।


© ASHISH COMMERCE CLASSES
THANK YOU.  

Post a Comment

0 Comments

Close Menu