प्रारंभिक व्यय किसे कहते हैं ? What is Preliminary Expenses in Hindi

प्रारंभिक व्यय किसे कहते हैं ? 
What is Preliminary Expenses in Hindi

Prarambhik-vyay-kise-kahte-hai-what-is-preliminary-expenses-in-hindi, प्रारंभिक व्यय किसे कहते हैं ? What is Preliminary Expenses in Hindi, companylaw
Prarambhik vyay kise kahte hai 

प्रारंभिक व्यय का अर्थ :- Meaning of Preliminary Expenses in Hindi


जब किसी कंपनी की स्थापना होती है, तो स्थापना के समय स्थापना संबंधित किए जाने वाले व्ययों को प्रारंभिक व्यय के रूप में जाना जाता है ।

प्रारंभिक व्ययों के अंतर्गत जिन व्ययों को शामिल किया जाता है, वो कुछ इस प्रकार से हैं ...
1. कंपनी के पंजीकरण के लिए आवश्यक प्रलेखों को तैयार करना ।
2. आवश्यक प्रलेखों पर स्टाम्प ड्यूटी और रजिस्ट्रेशन फीस ।
3. अधिकृत पूंजी पर चुकाई जाने वाली ड्यूटी ।
4. प्रविवरण को बनाने और जारी करने का व्यय ।
5. कंपनी की प्रारंभिक पुस्तकों और सार्वमुद्रा की लागत ।
6. अभिगोपन (Underwriters) का कमीशन ।
7. चालू व्यवसाय को खरीदने हेतु व्यवसाय की संपत्तियों और दायित्वों के मूल्यांकन को दी गई फीस ।

© ASHISH COMMERCE CLASSES
THANK YOU. 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu