अंशों का आनुपातिक आबंटन किसे कहते हैं ?
Pro Rata Allotment of Shares in Hindi
![]() |
Anshon ka aanupatik abantan hindi me |
अंशों के आनुपातिक आबंटन का अर्थ (Meaning of Pro Rata Allotment of Shares)
कंपनी के द्वारा जारी किए गए प्रविवरण के आधार पर जब कंपनी को जनता के द्वारा प्रस्तावित अंशों से अधिक अंशों के लिए आवेदन प्राप्त होते हैं, तो इसे अंशों का अति अभिदान कहते हैं । इस स्थिति में कंपनी के सामने यह समस्या उत्पन्न हो जाती है, कि वह अंशों का आबंटन कैसे करे ? क्योंकि कंपनी किसी भी परिस्थिति में सभी अंशों का आबंटन नहीं कर सकती । ऐसी स्थिति से उभरने के लिए कंपनी अंश आबंटन की जिस विधि का सहारा लेती है उसे अंशों का आनुपातिक आबंटन कहते हैं ।
ऐसी स्थिति में कंपनी के पास SEBI के निर्देशानुसार मुख्य रूप से 2 विकल्प होते हैं ।
1. सभी आवेदकों को आनुपातिक रूप से आबंटन
2. कुछ आवेदकों को पूर्ण रूप से स्वीकार करना, कुछ को पूर्ण रूप से अस्वीकार करना और शेष आवेदनों पर आनुपातिक आबंटन करना ।
1. सभी आवेदकों को आनुपातिक रूप से आबंटन (Allotment of Shares to all Applicants Proportionately)
Example :- कंपनी ने 100000 अंश निर्गमित किए जिस पर कंपनी को 170000 आवेदन प्राप्त हुए । इस स्थिति में कंपनी आनुपातिक रूप से अंशों का आबंटन करेगी । फलतः 100000 अंशों के लिए कंपनी 170000 आवेदनों पर अंशों का आबंटन करेगी ।
2. कुछ आवेदकों को पूर्ण रूप से स्वीकार करना, कुछ को पूर्ण रूप से अस्वीकार करना और शेष आवेदनों पर आनुपातिक आबंटन करना ।
लेखांकन व्यवहार (Accounting Treatment)
सेबी के निर्देशानुसार अंशों के आनुपातिक आबंटन की स्थिति में आवेदनों पर प्राप्त आधिक्य राशि को अंश आबंटन तथा मांग खाते (Share Allotment and Calls Account) में हस्तांतरित कर दिया जाता है । आवेदन तथा मांग खाते पर राशि प्राप्त करते समय इन राशियों को समायोजित कर दिया जाता है ।
संक्षिप्त रूप में कहा जा सकता है, कि ..... आवेदकों को आनुपातिक आधार पर अंशों के आबंटन को आनुपातिक आबंटन कहते हैं ।
आनुपातिक अनुपात का प्रयोग (Use of Pro Rata Ratio)
(a) यदि आबंटित अंशों की संख्या दी हुई हो तो
No. Of Shares alloted if not given =
Share Alloted under Pro Rata Ratio / Share applied under Pro Rata Ratio × No. Of Shares Applied
(b) आवेदित अंशों की संख्या (यदि नहीं दी हुई है तो)
Shares applied under Pro Rata Ratio / Shares alloted under Pro Rata Ratio × No. Of Shares Alloted
© ASHISH COMMERCE CLASSES
THANK YOU.
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.
Thank you !