न्यूनतम पार्थित धनराशि किसे कहते हैं ? What is Minimum Subscription in Hindi

न्यूनतम पार्थित धनराशि किसे कहते हैं ?
What is Minimum Subscription in Hindi

न्यूनतम पार्थित धनराशि किसे कहते हैं  What is Minimum Subscription in Hindi, company ki nyuntam parthit dhanrashi kise kahte hai, company law hindi
Minimum Subscription in Hindi


न्यूनतम पार्थित धनराशि :- What is Minimum Subscription in Hindi

कम्पनी अधिनियम की धारा 31(9) के अनुसार :- न्यूनतम पार्थित धनराशि ऐसी धनराशि है जिसका विवरण कंपनी के प्रविवरण में होता है । यह ऐसी धनराशि है, जो जनता के द्वारा कंपनी के आवेदन पर जितने अंश की सदस्यता ली जाती है, उस पर निर्धारित होता है । इस धनराशि का भुगतान कंपनी को जानता के द्वारा चेक, या फिर अन्य किसी विपत्र के द्वारा किया जाता है ।

सेबी के अनुसार :- अंशों के आवेदन पर आवंटन से पूर्व यदि कंपनी को उसके द्वारा जारी किए अंशों पर 90% भी स्वीकृति या सदस्यता जनता से मिल गई है तभी कंपनी अंश जारी करेगी ।

यदि कंपनी को 90% से कम पे आवेदन की स्वीकृति मिलती है, तो वह आवेदन किए गए अंश को आवंटित नहीं करेगी ।

कम्पनी के अंश जारी करने से 30 दिनों तक न्यूनतम पार्थित धनराशि मिल जानी चाहिए । यदि आवेदन पर कम्पनी को 30 दिनों के अंदर न्यूनतम पार्थित धनराशि को सभी आवेदनकर्ताओं के द्वारा 15 दिनों के अंदर वापस करना होगा ।

यदि कंपनी आवेदन पर प्राप्त धनराशि नहीं लौटा पाई तो...
यदि कंपनी आवेदन पर प्राप्त धनराशि को अगले 15 दिनों की दर से वार्षिक ब्याज आवेदनकर्ताओं के देना होगा ।

उदाहरण :-

जारी अंश - 100000 अंश @ 10 प्रति अंश
न्यूनतम प्रविवरण में होगा -

सेबी के अनुसार  90% = 100000×90%
                                = 90000 अंश @ 10 प्रति अंश
                                कम्पनी की न्यूनतम पार्थित        धनराशि होगी ।

आवेदन :- 30 दिन तक इंतजार फिर 30 दिनों के बाद 15 दिन के अंदर पूरा पैसा वापस, यदि वापस नहीं किया तो 15 % वार्षिक दर से ब्याज देना होगा ।


© ASHISH COMMERCE CLASSES
THANK YOU. 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu