Minimum Subscription in Hindi |
न्यूनतम पार्थित धनराशि :- What is Minimum Subscription in Hindi
कम्पनी अधिनियम की धारा 31(9) के अनुसार :- न्यूनतम पार्थित धनराशि ऐसी धनराशि है जिसका विवरण कंपनी के प्रविवरण में होता है । यह ऐसी धनराशि है, जो जनता के द्वारा कंपनी के आवेदन पर जितने अंश की सदस्यता ली जाती है, उस पर निर्धारित होता है । इस धनराशि का भुगतान कंपनी को जानता के द्वारा चेक, या फिर अन्य किसी विपत्र के द्वारा किया जाता है ।
सेबी के अनुसार :- अंशों के आवेदन पर आवंटन से पूर्व यदि कंपनी को उसके द्वारा जारी किए अंशों पर 90% भी स्वीकृति या सदस्यता जनता से मिल गई है तभी कंपनी अंश जारी करेगी ।
यदि कंपनी को 90% से कम पे आवेदन की स्वीकृति मिलती है, तो वह आवेदन किए गए अंश को आवंटित नहीं करेगी ।
कम्पनी के अंश जारी करने से 30 दिनों तक न्यूनतम पार्थित धनराशि मिल जानी चाहिए । यदि आवेदन पर कम्पनी को 30 दिनों के अंदर न्यूनतम पार्थित धनराशि को सभी आवेदनकर्ताओं के द्वारा 15 दिनों के अंदर वापस करना होगा ।
यदि कंपनी आवेदन पर प्राप्त धनराशि नहीं लौटा पाई तो...
यदि कंपनी आवेदन पर प्राप्त धनराशि को अगले 15 दिनों की दर से वार्षिक ब्याज आवेदनकर्ताओं के देना होगा ।
उदाहरण :-
जारी अंश - 100000 अंश @ 10 प्रति अंश
न्यूनतम प्रविवरण में होगा -
सेबी के अनुसार 90% = 100000×90%
= 90000 अंश @ 10 प्रति अंश
कम्पनी की न्यूनतम पार्थित धनराशि होगी ।
आवेदन :- 30 दिन तक इंतजार फिर 30 दिनों के बाद 15 दिन के अंदर पूरा पैसा वापस, यदि वापस नहीं किया तो 15 % वार्षिक दर से ब्याज देना होगा ।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.
Thank you !