कम्पनी संचालक के अधिकार एवं कर्तव्य :- (Rights & Responsibility of Director in Hindi)

 कम्पनी संचालक के अधिकार एवं कर्तव्य 
(Rights & Responsibility of Director in Hindi)

कम्पनी संचालक के अधिकार एवं कर्तव्य - (Rights & Responsibility of Director in Hindi) company sanchalak ke adhikar evam kartavya, company sanchalak
Rights & Responsibility of Director in Hindi


कम्पनी संचालक के अधिकार एवं कर्तव्य :- (Rights & Responsibility of Director in Hindi)


कंपनी संचालक के  अधिकार (Rights of Director in Hindi) 

1. सभा बुलाने का अधिकार ।
 2. कम्पनी के लिए कर्ज लेना तथा विनिवेश करना ।
3. कम्पनी के लाभांश की घोषणा करना ।
4. कर्मचारियों को बोनस देने का अधिकार ।
5. कम्पनी के नाम पर अंशों, ऋणपत्रों सहित अन्य प्रतिभूतियों को जारी करना ।
6. बकाया अंशों पे पैसे मंगाने का अधिकार ।
7. अंशों के हरण का अधिकार ।
8. समामेलन एवम विलयन की स्वीकृति देने का अधिकार ।

कंपनी संचालक के  कर्त्तव्य  (Responsibility of Director in Hindi) 

1. पार्षद अंतर्नियम के नियमों का पालन करना ।
2. कम्पनी के उद्देशों के अनुरूप काम करना ।
3. कम्पनी तथा अंशधारियों के हितों की रक्षा करना ।
4. किसी भी परिस्थिति में स्वतंत्र न्याय करना ।
5. साफ नियति से कार्य करना ।
6. गोपनीय लाभ न कमाना ।
7. कम्पनी की आंतरिक बातों में गोपनीयता बनाए रखना ।


© ASHISH COMMERCE CLASSES
THANK YOU. 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu