केंद्रीय बैंक किसे कहते हैं ? आवश्यकता एवं उद्देश्य, कार्य, निषेधात्मक कार्य

केंद्रीय बैंक किसे कहते हैं ?
What is Central Bank in Hindi ?

kendriya-bank-kise-kahte-hai-Central-bank-in-hindi, केंद्रीय बैंक किसे कहते हैं  आवश्यकता एवं उद्देश्य, कार्य, निषेधात्मक कार्य, kendriy bank kya hai
Kendriya Bank kise kahte hai - Central Bank in Hindi

केंद्रीय बैंक का परिचय :- Introduction of Central Bank in Hindi


केंद्रीय बैंक को शीर्ष बैंक भी कहते हैं । केंद्रीय बैंक वह बैंक है, जिसकी स्थापना द्वारा सरकारी लेन-देन को संभालने तथा सभी प्रकार के बैंकिंग तथा गैर-बैंकिंग संस्थाओं पर नियंत्रण रखने के साथ-साथ सामंजस्य स्थापित करने के लिए किया जाता है । केंद्रीय बैंक साख व्यवस्था तथा मौद्रिक नीति के निर्धारण में भी सरकार की सहायता करता है ।

विभिन्न देशों के केंद्रीय बैंकों के नाम :-
1. भारत - भारतीय रिज़र्व बैंक 
2. नेपाल- नेपाल राष्ट्र बैंक 
3. अमेरिका - फ़ेडरल रिज़र्व बैंक 
4. इंग्लैंड - बैंक ऑफ़ इंग्लैंड    
5. फ्रांस- बैंक ऑफ़ फ्रांस या Bank De France 
6. रूस - बैंक ऑफ़ रूस या Central bank of Russian Federation 
7. चीन - पीपुल्स बैंक ऑफ़ चीन 
8. ऑस्ट्रेलिया - रिज़र्व बैंक ऑफ़ ऑस्ट्रेलिया 


केंद्रीय बैंक की आवश्यकता एवं उद्देश्य :- Objectives & Need of Central Bank in Hindi


निम्न बिंदु केंद्रीय बैंक की आवश्यकता के सूचक हैं । 

1. पत्र-मुद्रा का निर्गमन करनें हेतु ।
2. साख-नियंत्रण करनें हेतु । 
3. मौद्रिक-नीति का क्रियान्वयन करने हेतु ।
4. बैंकिंग व्यवस्था का प्रबंधन तथा संचालन करने हेतु ।
5. व्यापारिक बैंको को आर्थिक सहायता तथा आर्थिक सलाह देने हेतु ।

केंद्रीय बैंक के कार्य :- Functions of Central Bank in Hindi


1. मुद्रा -निर्गमन का एकाधिकार 
2. सरकार का आर्थिक सलाहकार 
3. साख-नियंत्रण 
4. समाशोधन-गृह कार्य 
5. विदेशी-विनिमय का संरक्षण 
6. व्यापारिक बैंकों के नकद का संरक्षण तथा नियंत्रण  
7. अंतिम ऋणदाता  
8. बैंकिंग आकड़े जारी करना 
9. मौद्रिक -नीति तय करना 
10. मुद्रा-बाजार पर नियंत्रण रखना 

केंद्रीय-बैंक के निषेधात्मक कार्य :- Prohibitive Functions of Central Bank in Hindi


केंद्रीय बैंक के निषेधात्मक कार्य इस प्रकार से हैं ।

1. केंद्रीय बैंक उद्योद-व्यापार नहीं कर सकता । 
2. किसी भी बैंक या फिर कंपनी का अंश नहीं खरीद सकता ।
3. अचल-संपत्ति पर ऋण नहीं दे सकता ।
4. साधारण बैंकिंग कार्य नहीं कर सकता ।  

निष्कर्ष :-
केंद्रीय बैंक को शीर्ष बैंक कहा जाता है और यह बैंक किसी भी देश की अर्थव्यवस्था को शीर्ष तक पहचानें में अपना महत्वपूर्ण योगदान रखता है । केंद्रीय बैंक सभी बैंकों तथा सरकार का आर्थिक सलाहकार होता है , जो समय-समय पर आने वाली आर्थिक चुनौतियों से देश की रक्षा करता है ।

© ASHISH COMMERCE CLASSES
THANK YOU.  

Post a Comment

0 Comments

Close Menu